Gold Price Today: देश में 34,150 प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया सोना, जानें आज का ताजा भाव

Gold Price Today: सोना फिर महंगा होकर नया रिकॉर्ड बना चुका है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इस साल अब तक सोना 43% से अधिक चढ़ चुका है. महंगाई, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | September 11, 2025 8:12 PM

Gold Price Today: देश में सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम किया है. स्टॉकिस्टों की सतत लिवाली के चलते गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, यह कीमत अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. सोने की कीमतें इस साल लगातार बढ़ रही हैं. 31 दिसंबर 2024 को यह 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. अब तक इसमें 34,150 रुपये यानी करीब 43.25% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 100 रुपये चढ़कर 1,12,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई.

सोने के भाव में तेजी के क्या हैं कारण

ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि मुद्रास्फीति की चिंता, सार्वजनिक ऋण में इजाफा और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की धीमी वृद्धि जैसे जोखिमों ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाई दी है. साथ ही, एशिया में एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के बढ़ते निवेश ने भी इसमें बड़ा योगदान दिया.

वैश्विक परिदृश्य और निवेशकों की दिलचस्पी

पीएल कैपिटल के सीईओ (रिटेल ब्रोकिंग) संदीप रायचुरा के मुताबिक, इस साल सोने का शानदार प्रदर्शन कई कारणों से रहा है. इसमें केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी, ईटीएफ में मजबूत निवेश, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और वैश्विक तनाव शामिल है. इन सभी कारणों ने सोने को सुरक्षित निवेश का प्रमुख विकल्प बना दिया है.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने मानी ये मांग, होगा बड़ा फायदा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी

हालांकि, घरेलू बाजार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई. हाजिर सोना 0.52% घटकर 3,621.91 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.35% गिरकर 41.01 डॉलर प्रति औंस पर रही. कुल मिलाकर, घरेलू निवेशकों के लिए सोना अभी भी सुरक्षित और आकर्षक विकल्प बना हुआ है, लेकिन रिकॉर्ड स्तर पर नए निवेश में अस्थिरता का जोखिम भी मौजूद है.

इसे भी पढ़ें: पुरानी गाड़ी को कबाड़ में बदलने वालों को मिलेगी खास छूट, गडकरी का बड़ा बयान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.