26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: तेज शुरूआत के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 64 अंक बढ़त, निफ्टी भी सुस्त

Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 63.47 अंक की बढ़त के साथ 71,721.18 अंक पर और निफ्टी 28.50 अंक के लाभ से 21,647.20 अंक पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनर्जी सेक्टर के शेयरों का नेतृत्व किया, इसके कारण सेक्टर के शेयरों तेजी देखने को मिली.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत सप्ताह के पांचवें कारोबारी दिन तूफानी शुरूआत हुई. मगर दोपहर के बाद, बाजार की रफ्तार धीमी पड़ गयी. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 63.47 अंक की बढ़त के साथ 71,721.18 अंक पर और निफ्टी 28.50 अंक के लाभ से 21,647.20 अंक पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनर्जी सेक्टर के शेयरों का नेतृत्व किया, इसके कारण सेक्टर के शेयरों तेजी देखने को मिली. इस बीच मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में तेजी बरकरार रही. आज बाजार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. हालांकि, बाजार में तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप पहली बार ऐतिहासिक हाई 370 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों के कैपिटल में 1.71 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला.

Also Read: Stock Market Holidays 2024: अगले साल करीब 118 दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, मिलेगी 7 लंबी छुट्टियां, देखें लिस्ट

Index Name Closing Level High Level Low Level Change
BSE Sensex 71721.18 71999.47 71543.19 0.09%
BSE SmallCap 44321.68 44381.53 44194.41 0.79%
India VIX 12.77 13.19 12.63 -1.56%
NIFTY Midcap 100 47337.3 47434.75 47197.4 0.49%
NIFTY Smallcap 100 15476.45 15496.25 15420.7 0.58%
NIfty smallcap 50 7310.6 7321.75 7276.05 0.48%
Nifty 100 21942.15 22004.1 21886.65 0.26%
Nifty 200 11855.2 11885.05 11824.6 0.29%
Nifty 50 21647.2 21726.5 21593.75 0.13%

कैसा था सुबह का बाजार

घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार की सुबह शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341.76 अंक उछलकर 71,999.47 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 107.8 अंक चढ़कर 21,726.50 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे. इंफोसिस, नेस्ले, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें