नयी दिल्ली : देश में कच्चे तेल का उत्पादन दिसंबर माह में 1.6 प्रतिशत बढ़ गया, लेकिन केजी बेसिन के डी6 क्षेत्र से कमजोर पड़ते उत्पादन की वजह से प्राकृतिक गैस का उत्पादन 10 प्रतिशत घट गया.
दिसंबर 2013 में कच्चे तेल का उत्पादन एक साल पहले के 32 लाख टन से बढ़ कर 32.50 लाख टन हो गया. ओएनजीसी के तेल उत्पादन में आयी गिरावट की भरपाई केयर्न इंडिया के राजस्थान स्थित तेल क्षेत्र से उत्पादन बढ़ने से हो गयी.
पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा तेल एवं गैस उत्पादन आंकड़ों के अनुसार, ओएनजीसी ने पिछले साल दिसंबर में जहां 19.40 लाख टन तेल का उत्पादन किया, वहीं इस साल यह 18.80 लाख टन रह गया. दूसरी तरफ केयर्न के राजस्थान तेल क्षेत्र में उत्पादन 16 प्रतिशत बढ़ कर 8.29 लाख टन पर पहुंच गया. प्राकृतिक गैस का उतपादन 9.9 प्रतिशत घट कर 300 करोड घनमीटर रह गया.
रिलायंस के केजी बेसिन क्षेत्र से उत्पादन इस दौरान 35.8 प्रतिशत घट कर 67.2 करोड़ घनमीटर रह गया. ओएनजीसी का गैस उत्पादन 199.90 करोड़ घनमीटर पर करीब करीब पूर्ववत रहा. दिसंबर माह में देश की 22 रिफाइनरियों ने 1.86 करोड़ टन ईंधन का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले इसी माह में 1.89 करोड़ टन पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.