नयी दिल्ली: विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने की शुरआत से अब तक शेयर बाजार में 8,500 करोड़ रुपये (करीब 1.4 अरब डालर) का निवेश किया है क्योंकि राज्य विधानसभा के चुनावी नतीजों से केंद्र में भाजपा की अगुवाई में सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है.
सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 13 दिसंबर तक 32,163 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की, जबकि इस दौरान उन्होंने 23,608 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. इससे उनका शुद्ध निवेश 8,554 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ, 2013 में अब तक घरेलू शेयर बाजार में एफआईआई द्वारा किया गया निवेश 1.05 लाख करोड़ रुपये (18.9 अरब डालर) पहुंच गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.