नयी दिल्ली: सरकार के वित्तीय समावेशन के प्रमुख कार्यक्रम प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए खातों में जमाएं बढकर 30,000 करोड रुपये का पार कर गई हैं.नवीनतम आंकडों के अनुसार इस योजना के तहत 20 जनवरी तक कुल मिलाकर 20.38 करोड बैंक खाते खोले गए हैं.
उक्त बैंक खातों में 30,638.29 करोड रुपये की राशि जमा है. रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के तहत पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए मूल बचत बैंक जमा खाते में शून्य बैलेंस भी रखा जा सकता है.इन आंकडों के अनुसार ‘शून्य बैलेंस’ वाले खातों का प्रतिशत काफी कम हुआ है. इस योजना के तहत 30 सितंबर 2015 तक खुले कुल खातों में से 76.81 प्रतिशत में ‘शून्य बैलेंस’ था. हालांकि दिसंबर के आखिर तक यह आंकडा घटकर लगभग 32 प्रतिशत रह गया.वित्त मंत्रालय के आंकडों के अनुसार उक्त खातों में से 8.74 को आधार कार्ड से जोडा गया है जबकि 17.14 करोड खाताधारकों को रुपये कार्ड जारी किए गए हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.