नयी दिल्ली: पुणे स्थित काइनेटिक ग्रुप ने इतालवी सुपरबाइक विनिर्माता एमवी अगस्ता के ब्रुटेल 1090 मॉडल की बुकिंग खोलने की आज घोषणा की. इस मोटरसाइकिल की पुणे शोरुम में कीमत 19.3 लाख रुपये है.काइनेटिक समूह की मोटरायले ने घोषणा की थी कि वह इतालवी सुपरबाइक एमवी अगस्ता को भारत लाएगी. काइनेटिक ग्रुप ने एमवी अगस्ता की मोटरसाइकिलें भारत में पेश करने के लिए पिछले साल अगस्त में उसके साथ समझौता किया था. एमवी अगस्ता की मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये से 33 लाख रुपये के बीच है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.