मुंबई :धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं पर अंकुश लगाने की कार्रवाई जारी रखते हुए सेबी ने ओरिएंट रिजार्ट से सागौन पौध में निवेश के नाम पर जुटायी गयी राशि निवेशकों को लौटाने तथा इस योजना को बंद करने को कहा है. कंपनी ने 100 गुना रिटर्न का वादा कर निवेशकों से राशि जुटायी है.
ओरिएंट रिजार्ट से इस प्रकार की सभी गतिविधियों को बंद करने तथा निवेशकों से जुटायी गयी राशि तीन महीने के भीतर लौटाने को कहा गया है.इसके अलावा कंपनी तथा उसके पूर्व प्रबंध निदेशक दर्शनभाई अरविंदभाई शाह तथा दो निदेशकों ब्रह्म देव अमरनाथ शुक्ल तथा दिलपेश शाह को तीन साल के लिये प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया गया है.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(सेबी )को शिकायत मिली थी कि ओरिएंट ने बाजार नियामक से प्रमाणपत्र लिये बिना सामूहिक निवेश योजना के जरिये 50,000 से अधिक निवेशकों से करीब 10 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.