नयी दिल्ली: एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि सीमा शुल्क की उल्टी व्यवस्था (इनवर्टेड कस्टम ड्यूटी) से घरेलू बाजार में आयातित तैयार उत्पादों के मुकाबले वस्तुओं का विनिर्माण करना गैर.प्रतिस्पर्धी साबित हो रहा है. उल्टे शुल्क ढांचा का मतलब ऐसी स्थिति से है जहां तैयार माल के आयात पर शुल्क की दर कम और उसके विनिर्माण में काम आने वाले कच्चे या माध्यमिक माल के आयात पर शुल्क दर उंची होती है.
उद्योग मंडल फिक्की ने सरकार को दिए एक ज्ञापन में दिखाना चाहा है कि नौ विनिर्माण क्षेत्रों में शुल्क का ढांचा उल्टा है जहां कच्चे माल के आयात पर उंची दर से शुल्क लगाया जाता है. इनमें एल्युमीनियम उत्पाद, पूंजीगत सामान, सीमेंट, रसायन, इलेक्ट्रानिक्स, कागज, इस्पात, कपड़ा व टायर शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.