नयी दिल्ली : रोजमर्रा के उपयोग वाले उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 287.16 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हासिल किया. पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले इसमें 22.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. जीसीपीएल ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है. उसके मुताबिक एक साल पहले दूसरी तिमाही में उसे 234.53 करोड रपये का शुद्ध लाभ हुआ था. जुलाई से सितंबर 2015 अवधि में कंपनी का एकीकृत आधार पर कुल कारोबार 8.97 प्रतिशत बढकर 2,244.94 करोड रुपये हो गया. इससे पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 2,060.12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने इस अवसर पर कहा, ‘वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में हमने बिक्री और मुनाफे में दहाई अंक में वृद्धि बनाये रखा है. हमारे भारत व्यवसाय में ब्रांडेड उत्पादों की बिक्री में 10 प्रतिशत वृद्धि हासिल की गयी जबकि मात्रा के लिहाज से 9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी. कमजोर मानसून और उसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में घटी मांग के बावजूद कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया.’
जीसीपीएल के अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय में भी 15 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हासिल की गयी. ‘यह जिंसों की कम लागत, ठोस लागत प्रबंधन और हमारे ब्रांड प्लेटफार्म के प्रभावी इस्तेमाल से संभव हो सकता.’ कंपनी के मुताबिक वर्ष 2015-16 की पहली छमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 28.68 प्रतिशत बढकर 486.39 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह इसी अवधि में 377.98 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कुल बिक्री में 9.97 प्रतिशत वृद्धि से यह 4,342.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.