मुंबई : माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्वीटर ने आज कहा कि उसने अपने उपयोक्ताओं के लिए सीधे संदेश :डायरेक्ट मैसेज: भेजने की अक्षर सीमा को बढा दिया है. अब इसके जरिए 140 के बजाए 10,000 अक्षरों के सीधे संदेश भेजे जा सकते हैं.
कंपनी ने एक बयान में यह बात कही है. कंपनी का कहना है, ट्वीटर ने डायरेक्ट मैसेज के लिए 140 अक्षर सीमा को समाप्त कर दिया है. अब 10,000 अक्षर तक के निजी संदेश भेजे जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने जून में घोषणा की थी कि वह अपने सीधे संदेश फीचर में 140 अक्षरों की सीमा समाप्त करेगी.
* फेसबुक से मुकाबले के लिए तैयारी कर रहा है ट्विटर
सोशल मीडिया साइट्स में ट्विटर अपनी पकड़ धीरे-धीरे बढ़ानी शुरू कर दी है. अभी इस क्षेत्र में फेसबुक,वाट्सएप का राज है. लेकिन ट्विटर ने आज जो बड़ी घोषणा की है उसके बाद लगता है सोशल मीडिया में इसकी धमाकेदार वापसी होगी. ट्विटर ने आज से मैसेज भेजने की 140 अक्षरों की सीमा को समाप्त करते हुए अक्षर सीमा 10,000 कर दी है.
इस अहम फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ट्विटर ने फेसबुक और वाट्सएप को पछाड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. आज से पहले ट्विटर में कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे को संदेश भेजने के लिए अक्षरों की सीमा में बंधा हुआ था,लेकिन अब 10,000 अक्षरों की सीमा होने से लोग खुल कर सीधे संदेश भेज सकते हैं. फेसबुक में संदेश भेजने की सीमा नहीं है. लोग एक-दूसरे से लंबी बातचीत के लिए फेसबुक का ही इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन इस फैसले के बाद सोशल मीडिया में ट्विटर का इस्तेमाल बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.