9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में 89 अंक की बढ़त

मुंबई : बैंकों में नकदी की तंगी दूर करने के लिये रिजर्व बैंक के ब्याज दर में कटौती के कदम से शेयर बाजारों में आज शुरुआत में अच्छी तेजी का रख रहा लेकिन बाद में मुनाफा वसूली से बाजार ठंडा पड़ गया. कारोबार की समाप्ति पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 89 अंक की ही […]

मुंबई : बैंकों में नकदी की तंगी दूर करने के लिये रिजर्व बैंक के ब्याज दर में कटौती के कदम से शेयर बाजारों में आज शुरुआत में अच्छी तेजी का रख रहा लेकिन बाद में मुनाफा वसूली से बाजार ठंडा पड़ गया. कारोबार की समाप्ति पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 89 अंक की ही बढ़त बरकरार रख सका.

बाजार सूत्रों के अनुसार कारोबार कीशुरुआत में संवेदी सूचकांक 20,000 के स्तर से उपर निकल गया लेकिन इस बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रह पाया. रीएल्टी, पूंजीगत सामान और त्वरित उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी का रख रहा जबकि धातु और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही.

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान 20,000 अंक का स्तर पार कर 20,150.27 अंक तक पहुंचने के बाद मुनाफा वसूली से कारोबार की समाप्ति पर 19,983.61 अंक पर बंद हुआ. पिछले दिन के मुकाबले सेंसेक्स में 88.51 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. सेंसेक्स में 20 सितंबर के बाद यह सबसे उंचा स्तर है. तब सेंसेक्स 20,263.71 अंक पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें