नयी दिल्ली: एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया ने आज कहा कि उसने आक्सीलाइफ मेन क्रीम ब्लीच और एक अन्य फेशियल ब्लीच के साथ पुरूषों के सौंदर्य प्रसाधन के बाजार में कदम रखा है. ये उत्पाद पुरषों के सलोन और पार्लर बाजार को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं.
डाबर इंडिया लिमिटेड मार्केटिंग के सौंदर्य प्रसाधन प्रमुख संजय सिंघल ने एक बयान में कहा ‘‘पुरूषों की भारतीय सौंदर्य प्रसाधन बाजार की वृद्धि में भूमिका अहम होने लगी है.जीवनशैली में बदलाव से पुरूष सौंदर्य प्रसाधन बाजार में वृद्धि दोहरे अंकों में हो रही है.’’उन्होंने कहा कि नए उत्पाद पुरूषों की त्वचा को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं जो स्त्रियों की त्वचा से बिल्कुल अलग होती है. सिंघल ने कहा ‘‘यह उत्पाद पुरूष की त्वचा को ध्यान में रखकर विकसित किए गए हैं और ये त्वचा को जल्दी गोरी बना देते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.