9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014-15 के निर्यात लक्ष्य से पिछड सकता है भारत

नयी दिल्ली : भारत 2014-15 के 340 अरब डालर के निर्यात लक्ष्य से पिछड सकता है. एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि देश का निर्यात लक्ष्य से लगभग आठ प्रतिशत कम यानी 314 अरब डालर रहने का अनुमान है. विदेश व्यापार महानिदेशक प्रवीर कुमार ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के लिए 340 अरब डालर […]

नयी दिल्ली : भारत 2014-15 के 340 अरब डालर के निर्यात लक्ष्य से पिछड सकता है. एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि देश का निर्यात लक्ष्य से लगभग आठ प्रतिशत कम यानी 314 अरब डालर रहने का अनुमान है. विदेश व्यापार महानिदेशक प्रवीर कुमार ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के लिए 340 अरब डालर का निर्यात लक्ष्य हासिल होना मुश्किल नजर आता है.

यह पूछे जाने पर निर्यात कितना रहेगा, कुमार ने कहा कि यह लगभग इससे पिछले साल के स्तर 314 अरब डालर पर रहेगा. वह निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से बात कर रहे थे. वित्त वर्ष 2013-14 में निर्यात का कुल मूल्य 465.90 अरब डालर रहा था.

इसमें वस्तुओं व सेवाओं का निर्यात क्रमश: 314.40 अरब और 151.5 अरब डालर रहा था. वित्त वर्ष 2014-15 के लिए कुल निर्यात का लक्ष्य 500 अरब डालर का है. इसमें वस्तुओं के निर्यात का लक्ष्य 340 अरब डालर व सेवाओं के निर्यात का लक्ष्य 160 अरब डालर का है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें