नयी दिल्ली : जी एंटरनेटमेंट एंटरप्राइसेज लिमिटेड (जीएल) को दिसंबर 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 308.61 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के लाभ से 44.48 प्रतिशत अधिक रहा. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी.
इससे पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 213.59 करोड रुपये का शुद्ध एकीकृत लाभ हुआ था. कंपनी की अक्तूबर से दिसंबर 2014 तिमाही में एकीकृत कुल आय 14.75 प्रतिशत बढकर 1,363.72 करोड रुपये रही, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 1,188.36 करोड रुपये रही थी.
कंपनी के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा ने कहा, ‘हमारे तिमाही परिणामों से पता चलता है कि कंपनी द्वारा किये गये निवेश से उसका कारोबार एवं उसकी बाजार भागीदारी बढ रही है. कंपनी के चैनल के दर्शकों की संख्या लगातार बढ रही है, जिससे कारोबार और बाजार में हमारी हिस्सेदारी को मजबूती मिली है.’
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को विज्ञापन से होने वाली एकीकृत कुल आय 8.51 प्रतिशत बढकर 742.60 करोड रुपये रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 684.31 करोड रुपये रही थी. हालांकि, इस दौरान कंपनी की सेवाओं की बिक्री से होने वाली एकीकृत आय 2.26 प्रतिशत घटकर 446.13 करोड रुपये रह गयी,
जो पिछले साल 456.49 करोड रुपये थी. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी पुनित गोयनका ने कहा, ‘जहां तक विज्ञापन पर खर्च की बात है टीवी उद्योग के लिये तिमाही अच्छी रही है. उद्योग की त्योहारों के दौरान अच्छी वृद्धि रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.