* मुकेश अंबानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, दिलीप सांघवी, अजीम प्रेमजी व शापूरजी मिस्त्री के पास संयुक्त रूप से 5,23,897 करोड़ की संपत्ति
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की अगुवाई में शीर्ष पांच भारतीय अरबपतियों के पास संयुक्त रूप से कुल 85.5 अरब डॉलर (करीब 5,23,897 करोड़ रुपये) की व्यक्तिगत संपत्ति है जो देश में एक अरब डॉलर से अधिक की संपत्तिवाले सभी अरबपतियों की कुल सम्पत्ति के करीब आधे के बराबर है.
कुल संपत्ति का 47.5 प्रतिशत : संपत्ति अनुसंधान कंपनी वेल्थ-एक्स के विश्लेषण के मुताबिक मुकेश अंबानी 24.4 अरब डॉलर (करीब 1,49,474 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ देश से सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इसके बाद इस्पात सम्राट लक्ष्मी निवास मित्तल, दवा कंपनी सन फार्म के दिलीप सांघवी, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी और टाटा संस के शेयरधारक पलोंजी शापूरजी मिस्त्री का स्थान है.
वेल्थ एक्स ने कहा, पांच अरबपतियों के पास कुल 85.5 अरब डॉलर की संपत्ति है जो भारत के अरबपतियों की कुल संपत्ति का 47.5 प्रतिशत है. रपट में कहा गया कि श्वि की इस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में वित्तीय सफलता हासिल करने की कुंजी है उद्यमशीलता. इन पांच उद्यमियों ने अपनी संपत्ति तेल एवं गैस, इस्पात, सूचना प्रौद्योगिकी और फार्मा जैसे क्षेत्रों में कारोबार के जरिये बनायी.
* शाहरुख व सचिन भी क्लब में शामिल
भारत के सबसे अमीर अभिनेता शाहरुख खान के पास 60 करोड़ डॉलर की संपत्ति है, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के पास कम से कम 16 करोड़ डॉलर की निजी संपत्ति है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के जरिये अंबानी के पास मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग का स्वामित्व है जिसके पास 11.2 करोड़ डॉलर की संपत्ति है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.