कोलकाता: रतन टाटा ने कभी भी राजनीति में आने के विषय में नहीं सोचा रतन टाटा ने आज कहा कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जेआरडी टाटा की तरह अपने जीवन में कभी भी राजनीति के बारे में नहीं सोचा.
टाटा ने कहा, मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं. उक्त बातें आईसीसी के लेडिज स्टडी ग्रुप के एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा, ‘अपने मेंटर जेआरडी टाटा की तरह मैंने कभी राजनीति पर विचार नहीं किया. मैं राजनीतिक व्यक्ति बनने के लिए नहीं बना और इसमें नहीं आउंगा. वहां पानी बहुत गहरा है.’’ यह पूछे जाने पर कि उन्हें किस तरह याद किया जाना पसंद होगा. टाटा ने कहा ‘‘मैं चाहूंगा कि मुङो एक ऐसी व्यक्ति के तौर पर याद किया जाये जिसने दूसरों को कभी दुख नहीं पहुंचाया और कारोबार के हित में काम किया.’’
सिंगूर से हटने की भारी लागत चुकाई
टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने आज कहा कि नैनो कार के कारखाने को सिंगूर से स्थानांतरित करना एक सूझबूझ भरा फैसला था लेकिन इसकी कंपनी को उंची लागत चुकानी पडी.वे यहां आईसीसी के लेडिज स्टडी ग्रुप के एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘सिंगूर के हालात को देखते हुए यह सूझबूझ वाला फैसला था. लेकिन इससे हम पर भारी लागत आई.’टाटा ने नैनो कारखाने को सिंगूर से हटाकर साणंद, गुजरात में लगाया था. टाटा ने नैनो कारखाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.