22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लिप कार्ट व रेमन इंडिया अब बेचेगी बिहार की खादी, ब्रांडिंग के लिए किया जायेगा करार, तीन को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

पटना : बिहार की खादी की ब्राडिंग के लिए प्रदेश सरकार फ्लिप कार्ट और रेमन इंडिया जैसी प्रतिष्ठित मार्केटिंग कंपनियों से करार करने जा रही है. इससे पहले अमेजन इंडिया से इसी संदर्भ में करार किया जा चुका है. प्रदेश के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने यह जानकारी शुक्रवार को सूचना भवन स्थित सभागार में […]

पटना : बिहार की खादी की ब्राडिंग के लिए प्रदेश सरकार फ्लिप कार्ट और रेमन इंडिया जैसी प्रतिष्ठित मार्केटिंग कंपनियों से करार करने जा रही है. इससे पहले अमेजन इंडिया से इसी संदर्भ में करार किया जा चुका है. प्रदेश के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने यह जानकारी शुक्रवार को सूचना भवन स्थित सभागार में आयोजित एक औपचारिक संवाददाता सम्मेलन में साझा की.
उद्योग मंत्री ने बताया कि पटना में तीन मंजिल खादी मॉल का निर्माण किया जा चुका है. इसका उद्घाटन तीन अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उन्होंने बताया कि बिहार की खादी को डिजाइन करने और उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए निफ्ट, एमबीए डिग्री धारी और दूसरे पेशेवर युवाओं को लगाया गया है. ताकि हम वर्ल्ड क्लास खादी का न केवल उत्पादन कर सकें,बल्कि प्रदेश के खादी वस्त्रों के डिजाइन भी बेहतर हों. बातचीत के दौरान उन्होंने साफ किया कि मॉल में प्रदेश के खादी उत्पादकों से खादी खरीदकर बेची जायेगी. यहां स्थायी तौर पर स्टॉल लगाये जायेंगे. प्रदेश के खादी उत्पादकों को अच्छा मुनाफा दिलाया जायेगा.
एक सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री ने बताया कि उत्पादकों और विक्रेताओं के बीच किसी भी सूरत में बिचौलियों का प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अक्टूबर, 2019 से मॉल कार्य करना प्रारंभ कर देगा.बिहार राज्य खादी बोर्ड अपने उत्पादों एवं दूसरे राज्यों के उत्पादों पर गांधी की मूर्ति चर्खा से सुशोभित बारकोड अंकित करेगा. उद्योग मंत्री ने बताया कि बेस लाइन सर्वे के आधार पर खादी नीति बनायी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें