Jio Phone 2 लेने का मन बना रहे हैं, तो पहले पढ़ें यह जरूरी खबर

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो के ‘जियो फोन 2’ की फ्लैश सेल (सीमित समय के लिए बिक्री) गुरुवार से शुरू होगी. फोन की बिक्री कंपनी की वेबसाइट जियो डॉट कॉम से होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी अपने जियो फोन ग्राहकों की संख्या बढ़ाकर 10 करोड़ करने की कोशिश में है. इसी के तहत इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2018 10:43 PM

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो के ‘जियो फोन 2’ की फ्लैश सेल (सीमित समय के लिए बिक्री) गुरुवार से शुरू होगी. फोन की बिक्री कंपनी की वेबसाइट जियो डॉट कॉम से होगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी अपने जियो फोन ग्राहकों की संख्या बढ़ाकर 10 करोड़ करने की कोशिश में है. इसी के तहत इस फोन की बिक्री की जा रही है.

कंपनी ने नोट में कहा, जियो फोन का उन्नत मॉडल ‘जियो फोन 2’ की सेल 16 अगस्त को 12 बजे से जियो डॉट कॉम पर शुरू होगी. जियो के इस 4जी फोन की कीमत 2,999 रुपये है.

यह क्वर्टी कीपैड के साथ आयेगा. इसमें जियो के एेप के अलावा फेसबुक, व्हॉट्सएप, यू-ट्यूब, गूगल मैप जैसे एेप भी मौजूद होंगे. रिलायंस ने जियो फोन के पहले संस्करण में 1,500 रुपये वापस करने की पेशकश की थी हालांकि, जियो फोन 2 खरीदने वाले ग्राहकों को पूरा भुगतान करना होगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सालाना आम बैठक में कहा था कि भारत में जियो फोन उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.5 करोड़ से अधिक है.

Next Article

Exit mobile version