रिलायंस जियो ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च किये दो नये प्लान, जानिये क्या…?

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नये प्लान की घोषणा शुक्रवार की. कंपनी का कहना है कि वह यह पेशकश हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान के तहत कर रही है. इसके तहत एक प्लान 199 रपये का है, जिसमें उसके प्राइम ग्राहक को 28 दिन तक हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 8:53 PM

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नये प्लान की घोषणा शुक्रवार की. कंपनी का कहना है कि वह यह पेशकश हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान के तहत कर रही है. इसके तहत एक प्लान 199 रपये का है, जिसमें उसके प्राइम ग्राहक को 28 दिन तक हर दिन 1.2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : रिलायंस जियो ने पेश किये नये प्लान : अब 399 रुपये में 84 जीबी डेटा

वहीं, 299 रुपये के प्लान में जियो के प्राइम ग्राहकों को हर दिन 2जीबी 4जी डेटा मिलेगा. इसकी वैधता भी 28 दिन है. इन प्लान में उसके ग्राहकों के लिए जियो के सभी एप, वायस काल व एसएमएस नि:शुल्क रहेंगे.

यहां जारी बयान में कंपनी ने कहा है कि ये अपनी तरह के पहले मासिक प्लान हैं, जिनमें वह अधिक डेटा लाभ दे रही है. रिलायंस जियो के अन्य प्लान 399 रुपये, 459 रुपये, 499 रुपये व 509 रुपये शुल्क वाले हैं, जिनकी वैधता अवधि व डेटा लाभ भिन्न है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.