ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने एक दिन में ही 14 हजार करोड़ रुपये की कमाई कर ली. अमेरिका और यूरोपीय देशों में ब्लैक फ्राइडे में हुई महासेल से उनकी इतनी कमाई हुई कि उनकी संपत्ति 100 बिलियन डॉलर (6.5 लाख करोड़ रुपये) को पार कर गयी. अब जेफ बेजोस ने संपत्ति के मामले में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमवर्ग के मुताबिक, वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं.
शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे की महासेल के बाद अमेजन के शेयर्स में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. अमेजन का स्टॉक करीब 13 फीसदी चढ़ने से कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति में 2.4 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके पहले उनकी संपत्ति 97.7 बिलियन डॉलर (6.32 लाख करोड़ रुपये) थी. इसके साथ ही जेफ बेजोस अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गये हैं. ऐसा 18 साल बाद हुआ है जब किसी अरबपति की संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार हो गयी हो. इससे पहले 1999 में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति ने यह आंकड़ा पार किया था.
100 बिलियन डॉलर पार संपत्ति
शुक्रवार को अमेजन के कारोबार का शुद्ध लाभ यानी नेट वर्थ 89.7 बिलियन डॉलर थी, जबकि बिल गेट्स की नेटवर्थ 90.1 बिलियन डॉलर थी. लेकिन, सुबह 10.15 बजते ही अमेजन के शेयर दो फीसद उछल गये. जिसने बेजोस की नेट वर्थ में 900 मिलियन डॉलर का इजाफा कर दिया.
23 साल पहले बनायी थी कंपनी
1964 में न्यू टेक्सास में जन्मे बेजोस के नाना बहुत बड़े जमींदार थे. बेजोस अकसर गर्मियों की छुट्टी में टेक्सास चल जाया करते थे. यहीं उनकी रूचि विज्ञान में जगी. बचपन में ही उन्होंने एक अलार्म बना डाला. उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान की स्टडी के लिए प्रवेश लिया. फिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. जेफ बेजोस ने 1994 में अमेजन की स्थापना की, जिसके जरिये शुरुआती दिनों में इंटरनेट के जरिये किताब बेचा करते थे, लेकिन बाद में अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई- कॉमर्स कंपनी बन गयी.
दूसरी बार बने अमीर
जेफ बेजोस इसी साल दूसरी बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं. आज से तीन महीने पहले 27 जुलाई को अमेजन के शेयर्स ने ऑल टाइम हाई का आंकड़ा छुआ था.
बड़ा बदलाव: 61.1 % खरीदारों ने किया अमेजन का रुख
ब्लैक फ्राइडे को अमेरिकी व यूरोपीय देशों में क्रिसमस के खरीदारी मौसम की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है. स्मार्टफोन और टैबलेट सहित मोबाइल उपकरण की खरीदारी के लिए 61.1 प्रतिशत खरीदारों ने अमेजन का रूख किया. अमेरिका में स्मार्टफोन की बिक्री रिकार्ड स्तर तक पहुंच गयी. इस बार, अमेरिका में लोकप्रिय इस शॉपिंग फेस्टिवल का चलन भारत समेत दूसरे देशों में भी तेजी से बढ़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.