आज ‘विश्व बचत दिवस’ है. हर साल 31 अक्टूबर को दुनिया भर में ‘वर्ल्ड सेविंग डे’ मनाया जाता है. आज के दौर में बचत इतना महत्वपूर्ण हो चुका है कि सरकारें इसके लिए आर्थिक साक्षरता का अभियान चला रही है. बैंक भी सेविंग को लेकर शिविर का आयोजन करती है.दुनियाभर में लोगों के जीवन में खुशहाली और आर्थिक सुरक्षा के लिए रिसर्च किये जा रहे हैं.वॉरेन बफे और राबर्ट कियोसाकी ने पैसे कमाने व बचाने को लेकर कई तरह के किताब लिख चुके हैं. हम आपकों उन उपायों के बारे में बतायेंगे, जिन्हें अपनाकर आप बचत की आदत विकसित कर पायेंगे.
कमाई के शुरुआती सालों में पैसे की खर्च के बजाय निवेश करें
अकसर आज की युवा पीढ़ी जितना जल्द पैसे कमाती है. उतनी ही जल्दी खर्च भी कर देती है. हम अपने आय से अधिक महंगी गाड़ी और घर खरीदते हैं फिर आधी जिंदगी उसका इएमआई भरते रहते हैं.रिच डैड, पुअर डैड के लेखक राबर्ट कियोस़ॉकी के अनुसार अकसर हम जितना अधिक पैसे आप कमाते हैं उतना ही अधिक खर्च कर देते हैं इसीलिए अधिक पैसे आपको अमीर नहीं बनाते बल्कि संपत्ति आपको अमीर बनाती है. संपत्ति और खर्च को समझना जरूरी है. खर्च वह है जिससे आप रिटर्न की उम्मीद नहीं कर सकते हैं लेकिन संपत्ति आपको आगे जाकर रिटर्न देती है.
पहले बचत करें, फिर खर्च
आमतौर पर लोग पहले खर्च करते हैं फिर पैसे बचाते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाता है. बचत करने का सबसे बढ़िया तरीका है, पहले बचत करें फिर पैसा खर्च. अगर हो सके तो अपने मासिक आय का निश्चित रकम हर महीने बचायें. लंबे समय तक जाकर यह आपके लिए ताकत बन जायेगी. वारेन बफे के अनुसार यदि आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत है.
आय का दूसरा स्त्रोत तैयार करें
पहले स्त्रोत से कमायें और इनकम का दूसरा सोर्स तैयार करें. आज की पीढ़ी नौकरी के मामले में पहले से ज्यादा असुरक्षित है, ऐसे परिस्थिति में आय का दूसरा स्त्रोत तैयार रहना जरूरी है. स्कूलों के साथ यह समस्या है कि यह पहले आपको उत्तर देते हैं और फिर आपकी परीक्षा लेते हैं. जीवन ऐसा नहीं करता.“ वारेन बफे कहते हैं -कोई आज पेड़ की छाया में बैठा है तो इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले ये पेड़ लगाया होगा.
शेयर बाजार व म्युचुअल फंड में करें निवेश
हर रोज शेयर बाजार को रिकार्ड ऊंचाई पर जाते देख आपके मन में निवेश की इच्छा जाग रही होगी. अगर शेयर बाजार की अच्छी जानकारी नहीं है तो म्युचुअल फंड में आप निवेश कर शेयर बाजार का फायदा उठा सकते हैं. पहले लोग फिक्सड डिपॉजिट, रेकरिंग में निवेश करते थे. हाल के दिनों में बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट में ब्याज दर में कमी कर दी है. लिहाजा आपका पैसा बढ़ने में बहुत वक्त लगता है. अगर आप शेयर बाजार की अच्छी जानकारी नहीं रख पाते हैं और इक्विटी मार्केट का लाभ उठाना चाहते हैं तो म्युचुअल फंड पर पैसे की निवेश आपके लिए सबसे मुफीद जगह हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.