नयी दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भरे गये रिटर्न की प्रति (हार्ड कॉपी) डाक से भेजे जाने में होने वाली समस्या को दूर करने के इरादे से आयकर विभाग ने करदाताओं की पहचान के सत्यापन के लिए इलेक्ट्रॉनिक (डिजिटल) हस्ताक्षर की व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नयी प्रणाली मार्च 2015 से लागू करने का निर्णय किया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीबीडीटी ई-रिटर्न (आइटीआर- 5) के लिए नयी व्यवस्था क्रियान्वित करने से पहले कानून और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से विमर्श किया जायेगा.
टीडीएस के लिए भी ई-फाइलिंग: विभाग की उक्त समयसीमा के अंदर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) वाले दस्तावेज की अपने आधिकारिक वेब पोर्टल के जरिये ई-फाइलिंग की व्यवस्था शुरू करने की भी योजना है.
छुट्टियां निरस्त, 29-30 को भी खुले रहेंगे आयकर कार्यालय : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्त वर्ष के बाकी चंद दिनों में कर वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए कर संग्रह ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं . 31 मार्च तक उन्हें चौबीसों घंटे व सातों दिन काम करने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी आदेश भी जारी किया है कि आयकर कार्यालय 29 मार्च , 30 मार्च और 31 मार्च को खुले रखे जायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.