30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को…

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी स्टारर डंकी की रिलीज को बस कुछ ही दिन बचे है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. अब तक इसने करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब राजकुमार हिरानी ने मूवी को लेकर बात की है.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है और उन्होंने पहली बार फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ भी काम किया है. ‘पठान’ और ‘जवान’ की शानदार सफलता के बाद ‘डंकी’ शाहरुख खान की इस साल की तीसरी बड़ी रिलीज है. ‘डंकी’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और भारत में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार’ के साथ टकराव के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी. बीते दिनों निर्माताओं ने दर्शकों के लिए ‘डंकी डायरीज’ नामक एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू और निर्देशक राजकुमार हिरानी के बीच फिल्म के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. इस बातचीत में, हिरानी ने खुलासा किया कि डंकी उनकी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है.

राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

बातचीत के दौरान, राजकुमार हिरानी ने स्पष्ट रूप से डंकी को अपनी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म की जटिलता दुनिया भर में व्यापक शूटिंग स्थानों और रियल लाइफ की घटनाओं से प्रेरित कहानी से उत्पन्न हुई है, जिसके लिए कॉमेडी, नाटक, रोमांस और एक्शन के कॉम्बिनेशन की जरुरत होती है. हालांकि इतनी ज्यादा मेहनत के बावजूद हिरानी ने कहा कि यह प्रक्रिया बेहद आनंददायक थी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी और वो इसे थियेटर्स में जाकर देखेंगे.

शाम कौशल को लेकर क्या बोले राजकुमार हिरानी

अपनी चर्चा के दौरान, राजकुमार हिरानी ने स्टंट निर्देशक शाम कौशल के साथ अपने काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि शाम के साथ एक्शन सीन्स करना काफी मजेदार था. उन्होंने मुझे हर मौके पर प्रेरित किया. राजकुमार हिरानी ने साझा किया कि यह पहली बार था, जब शाम कौशल ने उनकी फिल्मों में वास्तविक एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया था.

राजकुमार हिरानी ने डंकी की कहानी का किया खुलासा

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से शेयर किए गए वीडियो में, राजकुमार हिरानी ने डंकी के पीछे की प्रेरणा पर चर्चा की. उन्होंने पंजाब के जालंधर में घरों की बहुतायत का उल्लेख किया, जहां छतों पर विमानों की सीमेंट संरचनाएं स्थापित की गई हैं. उनके मुताबिक, उन इलाके में यह परंपरा है कि जब परिवार से कोई अमेरिका या कनाडा जाता है तो सीमेंट का प्लेन रखा जाता है. इस अभ्यास से प्रेरित होकर, हिरानी ने अनुसंधान शुरू किया जो अंततः डंकी की नींव बन गया.

Also Read: Dunki: शाहरुख खान की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दी स्टैंडिंग ओवेशन, जानें क्या है फिल्म की कहानी

डंकी के बारे में

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और ​​अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा सह-लिखित, डंकी हिरानी और शाहरुख खान (एसआरके) के बीच पहले सहयोग का परिणाम है. फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और ज्योति सुभाष भी हैं. डंकी एक उड़ान की अवधारणा की पड़ताल करती है, जिसमें अमेरिका या कनाडा जैसे देशों में लोगों के अवैध परिवहन को दर्शाया गया है. 21 दिसंबर, 2023 को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब तक, निर्माताओं ने फिल्म के कई गाने जारी किए हैं, जैसे लूट पुट गया, ओ माही, निकले द कभी हम घर से और बंदा। ‘डनकी ड्रॉप’ प्रमोशन के माध्यम से, निर्माताओं ने दर्शकों की उत्सुकता को प्रभावी ढंग से बढ़ाया है. वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘डंकी’ ने भारत में एडवांस बुकिंग से करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 18 दिसंबर को रात 10 बजे तक फिल्म ने लगभग 218.7K टिकट बेचे और लगभग 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

शाहरुख खान के फैंस ने किया ये कमाल

अब जवान और पठान के पहले शो के बाद, डंकी को पहली बार सुबह 5.55 बजे का शो मिलेगा. यह फिल्म 21 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है और एसआरके के सबसे बड़े फैन क्लब, एसआरके यूनिवर्स ने दुनिया भर में 1,000 से अधिक स्क्रीन पर डंकी के विशेष शो का आयोजन किया है, जो किसी भी हिंदी फिल्म स्टार के लिए एक रिकॉर्ड है. बता दें कि किंग खान के एसआरके यूनिवर्स ने मुंबई के प्रतिष्ठित गेयटी सिनेमा में पहली बार सुबह 9 बजे का शो ‘पठान’ आयोजित किया. इसके बाद उन्होंने उसी प्रतिष्ठित सिनेमा में जवान के लिए सुबह 6 बजे का पहला शो शुरू किया. अब, शाहरुख खान की डंकी के साथ, फैंस ने गेयटी सिनेमा में जादुई नंबर 5.55 बजे शो के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें