Bihar Election 2025: सीएम नीतीश से मिले धर्मेंद्र प्रधान, NDA में सीट शेयरिंग पर सियासी हलचल तेज

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की रणनीति तेज हो गई है. चुनाव प्रभारी बने धर्मेंद्र प्रधान ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की, जबकि दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन भी सीट शेयरिंग पर मंथन में जुटा है.

By Abhinandan Pandey | September 28, 2025 2:43 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन सूबे की सियासत में हलचल अपने चरम पर है. नवरात्र के बाद एनडीए में सीट बंटवारे के ऐलान का भरोसा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही दे चुके हैं. इसी बीच, चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार की राजनीति में सक्रियता तेज कर दी है.

क्या सीट शेयरिंग पर हुई बातचीत?

पटना में धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस मुलाकात में सीट शेयरिंग पर गंभीर बातचीत हुई. एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, हम, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा और चिराग पासवान की पार्टी शामिल हैं. इन दलों की अपनी-अपनी सीटों को लेकर इच्छाएं पहले से ही सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी फॉर्मूले की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर नहीं बनी सहमति!

वहीं, विपक्षी महागठबंधन खेमे में भी सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. महागठबंधन के प्रमुख दल अभी भी मंथन की प्रक्रिया में हैं. इससे साफ है कि दोनों खेमों में सीटों की जद्दोजहद आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.

धर्मेंद्र प्रधान ने चलाया जनसंपर्क अभियान

चुनावी तैयारी के मोर्चे पर धर्मेंद्र प्रधान लगातार सक्रिय दिख रहे हैं. प्रभारी बनाए जाने के बाद उन्होंने शनिवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उन्होंने लिखा- “आज आदर्श चौक, पश्चिमी पटेल नगर, दीघा विधानसभा में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर गर्व से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया. जनता से मिले अपार स्नेह और समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाने को संकल्पित है.”

Also Read: Bihar Election 2025: अमित शाह ने बताया कब होगा सीट बंटवारे का ऐलान, कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य