Bihar Election Result 2025: नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, महिलाओं की बंपर वोटिंग का किसे हुआ नफा-किसे नुकसान

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा 2025 में महिला वोटरों में एग्रेसिव वोटिंग पेटर्न का सबसे अधिक प्रभाव देखा गया. अधिकतर सीटों में महिलाएं निर्णायक साबित हुई. इसका सबसे ज्यादा फायदा जदयू को मिला है, जबकि राजद को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा है. महिलाओं ने पहले चरण के मतदान प्रतिशत ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. महिलाओं ने इस चुनाव में अभूतपूर्व मतदान दर्ज किया गया है.

By Ashish Jha | November 15, 2025 1:57 PM

Bihar Election Result 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम आ चुका है. नीतीश कुमार के नेतृत्ववाली एनडीए को 243 सीटों वाली विधानसभा में 202 सीटें मिली हैं. भाजपा को 89 और जदयू को 85 सीटें मिली हैं. जिन विधानसभाओं में महिलाओं की बंपर वोटिंग हुई थी, वहां एनडीए के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. एक तरफा परिणाम बताते हैं कि जदयू और भाजपा की सरकार से महिलाएं संतुष्ट थी और नीतीश कुमार पर उनका भरोसा कायम है. महिलाओं को साधने में राजद और कांग्रेस पूरी तरह नाकाम रही. जिन सीटों पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने जनसभाएं की वहां भी एनडीए के उम्मीदवार जीते हैं. महिलाओं के बंपर वोटिंग का सीधा फायदा जदयू को हुआ है, जबकि सबसे ज्यादा नुकसान राजद को उठाना पड़ा है. राजद को इस चुनाव में महज 25 सीटें ही मिली हैं.

Bihar Election Result 2025: कई सीटों पर महिला ने तय की जीत हार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान प्रतिशत ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस चुनाव में अभूतपूर्व मतदान दर्ज किया गया है. पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में और अधिक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2025 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 7.42 करोड़ हो गई है, जबकि 2020 में यह 7.36 करोड़ थी. इस बढ़े हुए मतदान के पीछे बड़ा कारण महिला वोटरों की भागीदारी रही. 2020 की तरह ही इस बार भी कई सीटों पर महिला वोटरों का प्रभाव दिखता है. करीब आधा दर्जन सीटों पर महिला वोटर जीत हार के लिए निर्णायक रही है.

Bihar Election Result 2025: दूसरे चरण में महिला वोटिंग का नया रिकार्ड

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में विधानसभा की 121 सीटों पर चुनाव हुआ. इस चरण में सबसे ज्यादा मतदान मुजफ्फरपुर में 67.58 प्रतिशत हुआ और सबसे कम सीवान में 54.12 प्रतिशत रहा. पहले चरण में 61.56% पुरुषों ने और 69.04% महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण में कुल 65.08% मतदान हुआ. मधेपुरा में सबसे ज़्यादा 69.04% महिलाओं ने वोट डाले. दूसरे चरण में122 सीटों पर चुनाव हुआ. सबसे ज्यादा मतदान किशनगंज में 69.7 प्रतिशत हुआ. दूसरे चरण में 64.41% पुरुषों ने और 74.56% महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मत प्रतिशत 69.20 रहा. इस चरण में सर्वाधिक 74.56% मतदान हुआ.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Live

Bihar Election Result 2025: महिला वोटरों में एग्रेसिव वोटिंग पेटर्न

पिछले तीन विधानसभा चुनावों से महिला वोटरों में एग्रेसिव वोटिंग पेटर्न देखने को मिल रहा है. 2010 के चुनाव में महिला मतदान पुरुषों से 3.35% अधिक था. 2015 में यह अंतर बढ़कर 7.2% हो गया. फिर 2020 में कोरोना के समय इसमें गिरावट आई, लेकिन तब भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 5.3 फीसदी अधिक मतदान किया था. 2020 में महिला वोटरों का मतदान प्रतिशत कई सीटों पर पुरुष वोटर से अधिक था, ऐसी सीटों की संख्या लगभग 167 थी. इन सीटों पर महिला मतदाताओं ने कई जगह निर्णायक भूमिका निभाई. एनडीए ने इनमें से 99 सीटें जीतीं, जबकि महागठबंधन ने 76 सीटों पर पुरुषों का मतदान अधिक होने के बावजूद 49 सीटें जीतीं.

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

Bihar Election Result 2025: केवल पटना में पीछे रही महिलाएं

बिहार विधानसभा 2025 में महिला वोटरों में एग्रेसिव वोटिंग पेटर्न और अधिक आक्रामक रहा. पहले चरण की बात करें तो पटना को छोड़कर बाकी तमाम जिलों में महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से अधिक रही. पटना में महिला वोटरों का प्रतिशत 57.88 रहा, जबकि पुरुष वोटरों का मत प्रतिशत 60.05 रहा. महिला वोटरों में एग्रेसिव वोटिंग पेटर्न इतना प्रबल था कि पहले चरण की 7 सीटों पर महिला वोटरों और पुरुष वोटरों के मत प्रतिशत में 10 प्रतिशत या उससे अधिक का अंतर है. दूसरे चरण में ऐसी सीटों की संख्या और अधिक हो गयी.

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Bihar Election Result 2025: गोपालगंज में महिलाएं सबसे आगे

बिहार विधानसभा 2025 में महिला वोटरों में एग्रेसिव वोटिंग पेटर्न सबसे अधिक प्रभावी गोपालगंज में रहा. यहां महिला का वोटिंग प्रतिशत 76 था, जबकि महज 58 प्रतिशत पुरुष वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां महिला और पुरुष मतदाताओं के वोट प्रतिशत में सर्वाधिक 18 प्रतिशत का अंतर रहा है. मधेपुरा और दरभंगा जिले दूसरे नंबर पर हैं. यहां महिला और पुरुष मतदाताओं के वोट प्रतिशत में 15 प्रतिशत का अंतर रहा है. मधेपुरा में महिला का वोटिंग प्रतिशत 77 था, जबकि महज 62 प्रतिशत पुरुष वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसी प्रकार दरभंगा में महिला का वोटिंग प्रतिशत 71 था, जबकि महज 56 प्रतिशत पुरुष वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Also Read: Bihar CM Prediction: मंगल और देव गुरु रखेंगे नीतीश कुमार का ख्याल, जन्म कुंडली में बन रहे हैं 2005 जैसे योग