Bihar Election 2025: नीतीश, सम्राट, पवन, खेसारी सभी ने किया मतदान, लालू परिवार की फोटो में नहीं दिखे तेज प्रताप यादव

Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर विधानसभा में वोट डाले. मुख्यमंत्री के साथ संजय झा भी मौजूद रहे. इसके अलावा भोजपुरी एक्टर पवन सिंह, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव के अलावा अन्य कई राजनीतिक नेताओं ने मतदान किया.

By Preeti Dayal | November 6, 2025 11:22 AM

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वोट डाला. बख्तियारपुर विधानसभा के मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उन्होंने वोट डाला. इस दौरान उनके साथ संजय झा भी मौजूद रहे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. साथ ही नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये गये. हालांकि, इससे पहले सोशल मीडिया के जरिये सीएम नीतीश ने बिहार की जनता से वोट की अपील की.

सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट

भोजपुर में भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह ने मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा, मैंने विकास के लिए वोट किया है. मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि आप सब घर से बाहर निकलें और विकास के लिए वोट करें.

पवन सिंह ने किया वोट

तेज प्रताप यादव की बात करें तो, उन्होंने भी वोट डाल दिया. आज लालू फैमिली ने भी एक साथ वोट डाला और तस्वीरें भी शेयर की लेकिन उसमें तेज प्रताप यादव नहीं दिखें. दरअसल, उन्होंने अकेले ही वोटिंग की. वोट डालने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा, बिहार की जनता अपना वोट जरूर डालें. हर वोट महत्वपूर्ण है. माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है.

ये भी पढ़े:  Bihar Election Phase 1 Voting LIVE Updates

तेज प्रताप यादव ने की वोट की अपील

वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने परिवार के साथ पहले चरण में वोट डाला. मुकेश सहनी ने कहा, मेरा संदेश है कि सभी लोग घर से निकलें और वोट डालें. एक बेहतर सरकार और बेहतर बिहार के लिए वोट डालें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें. यह देश आपका है, किसी नेता का नहीं. जनता इस देश की मालिक है. उन्हें हर पांच साल में वोट देने का मौका मिलता है, इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

ये भी पढ़े: बिहार चुनाव में गड़बड़ी होने पर तुरंत कहां करें शिकायत? DGP ने दी अहम जानकारी

मुकेश सहनी ने परिवार संग डाला वोट

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के उत्कृमित मध्य विद्यालय केवटा में बूथ संख्या 363 पर वोट दिया. इस दौरान उन्होंने फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने की बात कही.

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया वोट

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी वोट डाला और इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान यह दिया कि नीतीश कुमार ‘मुखिया’ बने रहेंगे. साथ ही उन्होंने एनडीए की भारी बहुमत से जीत का भरोसा भी दिलाया.

सम्राट चौधरी ने वोट डालकर किया दावा

ये भी पढ़े : Bihar Election 2025: पटना में लालू-तेजस्वी ने पूरे परिवार संग डाला वोट, खेसारी-मैथिली ने भी किया मतदान, देखिये तस्वीरें

Live Bihar Election 2025 Phase 1 Voting