Bihar CM Prediction: तेजस्वी यादव के राजयोग को शनिदेव पहुंचा रहे हानि, नीतीश कुमार की कुंडली में पद-प्रतिष्ठा बरकरार के योग

Bihar CM Prediction: बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. प्रदेश के 38 जिले के 243 विधानसभा में 2616 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गयी हैं. अब सभी को इंतजार है शुक्रवार 14 नवंबर 2025 का, जिस दिन मतगणना होगी. आइए जानते है ग्रहों के योग और प्रभाव से मुख्यमंत्री कौन बनेगा? नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव

By Radheshyam Kushwaha | November 12, 2025 4:37 PM

Bihar CM Prediction: ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा ने बिहार के 2 बड़े नेता नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की कुंडली के अध्ययन के आधार पर कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री की राशि वृश्चिक है. उनका लग्न सिंह है. नीतीश कुमार की कुंडली में राहु की महादशा है, जो 13 नवंबर 2026 तक रहेगी. तेजस्वी यादव की राशि कुंभ है और उनका लग्न मकर है. तेजस्वी यादव की कुंडली में बुध की महादशा और राहु की अंतर्दशा चल रही है. साथ ही शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण कुंभ राशि पर चल रहा है. यह चरण सबसे कठोर होता है.

Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार की कुंडली में भाग्येश पराक्रम स्थान पर मंगल की दृष्टि

ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की कुंडली में राहु की महादशा में मंगल की अंतर्दशा चल रही है. नीतीश कुमार की जन्म कुंडली में भाग्येश पराक्रम स्थान पर मंगल की दृष्टि है. गोचर की दृष्टि से भी देव गुरु भाग्य स्थान में उच्च के हैं. मंगलदेव और देव गुरु बृहस्पति के पराक्रम के बल पर नीतीश कुमार की पद-प्रतिष्ठा बरकरार रहने की उम्मीद है.

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की कुंडली

तेजस्वी प्रसाद यादव की कुंडली में बुधादित्य राजयोग


ज्योतिषाचार्य ने बताया कि तेजस्वी यादव की कुंडली में बुधादित्य राजयोग बना हुआ है, जो बहुत ही कल्याणकारी होता है. शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण कुंभ राशि में है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की साढ़ेसाती के तीसरे चरण के दौरान जीवन में बड़े बदलाव होते हैं. तेजस्वी की कुंडली के लग्न भाव में राहु विराजमान हैं. राहु की दृष्टि कुंडली के पंचम, सप्तम और नवम भाव में पड़ रही है. इस स्थिति में मनचाहा काम नहीं होता. तेजस्वी यादव की कुंडली में बुध की महदशा और राहु की अंतर्दशा पर विचार करने पर उनका भाग्य बल नीतीश कुमार से कमजोर दिखता है.

नीतीश कुमार की कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत

ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा ने बताया कि नीतीश कुमार की जन्म कुंडली के सप्तम भाव में राहु हैं, तो भाग्य भाव यानी चतुर्थ भाव में मंगल फलदायक हैं. गोचर के दृष्टिकोण से नीतीश कुमार की कुंडली के नौवें भाव में देव गुरु बृहस्पति उच्च स्थान पर हैं. देव गुरु बृहस्पति की चंद्रमा से युति है, जिससे गजकेसरी योग बनता है. नीतीश कुमार की कुंडली बता रही है कि ग्रहों के योग और प्रभाव से वह आगे भी मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे.

तेजस्वी यादव की कुंडली में शनि पहुंचा रहे राज योग को हानि

तेजस्वी यादव की कुंडली के लग्न भाव में राहु हैं, जिनकी दृष्टि पंचम, सप्तम और नवम भाव पर पड़ रही है. ग्रहों के गोचर पर विचार करते हैं, तो लग्न स्थान पर राहु, छठे स्थान में गुरु एवं चंद्रमा विराजमान हैं. कुंडली के द्वितीय स्थान पर विराजमान शनिदेव राज योग को हानि पहुंचा रहे हैं. तेजस्वी यादव की कुंडली में ग्रहों की स्थिति बता रही है कि वह नीतीश कुमार के सामने कमजोर साबित हो सकते हैं.

Also Read: Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

Also Read: Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार के पक्ष में मंगल, शनिदेव बढ़ायेंगे तेजस्वी का ‘तेज’! किसकी कुंडली में है राजयोग, कौन बन सकता है सीएम?

Also Read: Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार की कुंडली में गज केसरी योग तो तेजस्वी यादव के लिए बाधक बनेगा इस ग्रह की अंतर दशा

Also Read: Bihar CM Prediction: मंगल और देव गुरु रखेंगे नीतीश कुमार का ख्याल, जन्म कुंडली में बन रहे हैं 2005 जैसे योग

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें