Bihar Chunav 2025: राहुल गांधी को मछली से कम वोट मिलेंगे, जानें रवि किशन ने क्यों कही ये बात

Bihar Chunav 2025: बेगूसराय में चुनावी रैली के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी मछुआरों के बीच पहुंचे और तालाब में उतरकर मछली पकड़ी. इस पर बीजेपी सांसद रवि किशन और एनडीए नेताओं ने तंज कसा. इस मसले पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए इसे निषाद समाज का सम्मान बताया.

By Paritosh Shahi | November 3, 2025 6:44 PM

Bihar Chunav 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार के बेगूसराय में चुनावी सभा के बाद अचानक मछुआरों के बीच पहुंच गए. उन्होंने गांव के तालाब में नाव चलाई और मछुआरों के साथ मछली पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने सभा खत्म होने के बाद भर्रा गांव गए थे. यहां पहुंचकर वे मछुआरों से मिले और उनकी जिंदगी और समस्याओं को समझने की कोशिश की. कन्हैया कुमार तालाब में उतर गए तो राहुल गांधी भी उनके पीछे-पीछे पानी में कूद गए.

राहुल गांधी पर क्या बोले किशन

राहुल गांधी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसी बीच बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने इस घटना पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जितनी मछलियां पकड़ी हैं, कांग्रेस को उससे भी कम वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का स्विमिंग स्टाइल तो अच्छा लगा, लेकिन वे मछली पकड़ रहे हैं, जबकि हम वोट पकड़ रहे हैं.

राहुल पर बरसे NDA के नेता

एनडीए नेताओं ने भी राहुल गांधी पर व्यंग्य किया. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में जलेबी बना रहे थे और अब बिहार में मछली पकड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा का नतीजा सबने देखा और अब बिहार में भी जनता जवाब देगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मुकेश सहनी ने किया बचाव

राहुल गांधी पर हो रहे इन हमलों का जवाब वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मछुआरों से मिलने और उनके संघर्ष को समझने गए थे. अगर कोई नेता निषाद समाज की तकलीफें देखने जाता है और उस पर कटाक्ष किया जाता है, तो यह पूरे समाज का अपमान है.

सहनी ने कहा कि निषाद समुदाय को हमेशा नजरअंदाज किया गया है. एनडीए नहीं चाहता कि बिहार का अगला डिप्टी सीएम मल्लाह समाज से हो. लेकिन अब हमारा समाज जाग चुका है और सिर ऊंचा कर के जीना सीख गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का गांव में जाना सम्मान की बात है और समाज के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘मेरी इच्छा थी कि मेरा वोट फेल नहीं जाना चाहिए’, सहरसा में पीएम मोदी ने युवाओं से की ये अपील