बांका में भाजपा की तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना के शौर्य को सड़क पर उतरकर सलाम करेगी बीजेपी

बांका में भाजपा तिरंगा यात्रा आज शनिवार को निकालेगी. भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी लोगों को बीजेपी देगी. भाजपा नेता ने अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की.

बांका. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन को लेकर देशभर में भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है. बांका शहर में भी आज शनिवार को तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगा. इससे पहले भागलपुर में भी बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली है. लोगों को सेना के पराक्रम और ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी बीजेपी के नेता दे रहे हैं.

बांका में तिरंगा यात्रा

भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुपम गर्ग ने बताया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल के निर्देश पर संध्या करीब 4 बजे भाजपा नगर कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकलेगी. जो नगर भ्रमण कर गांधी चौंक पहुंचेगी. इस दौरान भारतीय सेना के पराक्रम को याद करते हुए आतंकवादियों के विरुद्ध इस मुहिम को यादगार बनाया जायेगा.

ALSO READ: बांका में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष का निधन, बिहार चुनाव से पहले कटोरिया में पार्टी ने खोया कर्मठ नेता

यह नया भारत है… बोले भाजपा नेता

भाजपा नेता ने कहा कि यह नया भारत है. आतंकवादियों को घर में घुसकर मारता है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं. यह शौर्य की परिभाषा है. यह उन शहीदों के बलिदान का प्रचंड जबाव है. भारतीय सेना की इस पराक्रम को नमन करते हुए कार्यक्रम का संपन्न किया जायेगा.

शहरवासियों से इस गौरव यात्रा में शामिल होने की अपील

बीजेपी नेता ने कहा कि यह समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है. वक्त तिरंगे के सम्मान में एकसाथ चलने का है. उन्होंने शहरवासियों से इस गौरव यात्रा में शामिल होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ThakurShaktilochan Sandilya

डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >