अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

पंजवारा पुलिस ने माराटीकर रोड से बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को मौके से गिरफ्तार किया

पंजवारा.

पंजवारा पुलिस ने माराटीकर रोड से बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को मौके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चालक की पहचान थाना क्षेत्र के जानुकित्ता नगरी निवासी गुड्डू मंडल, पिता रामचंद्र मंडल के रूप में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर पर बिना किसी वैद्य चालान या कागजात के बालू लादकर ले जाया जा रहा था. मामले की सूचना तत्काल खनन विभाग को दी गयी. जिसपर खान निरीक्षक प्रीति लता सिन्हा ने पंजवारा थाना पहुंचकर मामले की जांच की. उनके आवेदन पर पंजवारा थाना में अवैध बालू उत्खनन व परिवहन की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने गिरफ्तार चालक गुड्डू मंडल को बांका न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By GOURAV KASHYAP

GOURAV KASHYAP is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >