बंदियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

जेल अधीक्षक आशीष रंजन के नेतृत्व में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मंडल कारा बांका में रविवार को मनाया गया

बांका. जेल अधीक्षक आशीष रंजन के नेतृत्व में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मंडल कारा बांका में रविवार को मनाया गया. इस दौरान पदाधिकारियों व कारा कर्मियों ने निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ ली. मौके पर जेल अधीक्षक ने कहा कि मतदान से हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है. भारतीय लोकतंत्र की ख्याति विश्व भर में फैली हुई है. इसीलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम सभी निष्पक्ष और अधिक से अधिक संख्या में मतदान का हिस्सा लें और देश को और अधिक मजबूत करें. इस दौरान बंदियों के बीच वाद-विवाद, निबंध, लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित किया गया. बताया गया कि माई इंडिया, माई वोट थीम पर सारा कार्यक्रम निर्धारित था. मौके पर उपाधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता, सहायक अधीक्षक रामनंदन पंडित, अनिरुद्ध पंडित, मो. कासीफ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHUBHASH BAIDYA

SHUBHASH BAIDYA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >