नशे में धुत होकर उपद्रव मचा रहा अधेड़ गिरफ्तार

शंभुगंज थाना क्षेत्र के मालडीह गांव में शराब के नशे में धुत होकर उपद्रव मचा रहे एक अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

शंभुगंज.

शंभुगंज थाना क्षेत्र के मालडीह गांव में शराब के नशे में धुत होकर उपद्रव मचा रहे एक अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिलीप कुमार सिंह, पिता चक्रवर्ती मंडल, मालडीह गांव निवासी के रूप में है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में गांव में हंगामा कर रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नियमानुसार दिलीप कुमार सिंह की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करायी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के सेवन, बिक्री एवं इससे जुड़े मामलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHUBHASH BAIDYA

SHUBHASH BAIDYA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >