जय मां शारदे के जयकारों के बीच मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन

पंजवारा व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ किया गया

पंजवारा.

पंजवारा व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ किया गया. दोपहर बाद से ही विभिन्न स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया. श्रद्धालुओं ने जय मां शारदे के जयकारों के बीच पंजवारा चीर नदी समेत अन्य निर्धारित स्थलों पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया. विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में युवा, बच्चे व छात्र-छात्राएं शामिल हुए. पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा. प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में थाना की पुलिस टीम लगातार गश्त करती रही और विसर्जन स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रही. शांतिपूर्ण माहौल में देर शाम तक विसर्जन का कार्य संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By GOURAV KASHYAP

GOURAV KASHYAP is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >