पंजवारा. गणतंत्र दिवस पर सोमवार को पंजवारा हाई स्कूल मैदान में स्थानीय युवाओं के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. इसी क्रम में प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संचालन के लिए हाई स्कूल मैदान का समतलीकरण कार्य जेसीबी मशीन के माध्यम से कराया गया. आयोजन समिति से जुड़े संजीव झा, मिक्की शर्मा, छोटू सिंह व मुकेश मंडल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर युवाओं के उत्साह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. आयोजकों ने क्षेत्र के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है, ताकि गणतंत्र दिवस का पर्व खेल और भाईचारे के माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
