Twitter Down: सुबह-सुबह ट्विटर हुआ डाउन, दुनियाभर के यूजर्स को हुई लॉग-इन करने में परेशानी

शुक्रवार की सुबह Twitter अचानक से डाउन हो गया. इस डाउन को लेकर दुनियाभर के यूजर्स ने शिकायत दर्ज की. जब भी यूजर्स Twitter पर लॉग-इन करने की कोशिश कर रहे थे उनके स्क्रीन पर Try Again का नोटिफिकेशन खुल जा रहा था.

By Vyshnav Chandran | November 4, 2022 11:14 AM

Twitter Down: शुक्रवार की सुबह ट्विटर अचानक से डाउन हो गया. इस डाउन का असर दुनियाभर में देखा गया. Twitter डाउन होने की वजह से यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग-इन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने शिकायत की कि जब भी वे अपने अकाउंट पर लॉग-इन करने की कोशिश कर रहे थे उनके स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन पॉप अप हो जा रहा था जिसमें लिखा हुआ था ‘समथिंग वेंट रॉन्ग, बट डोंट वरी, ट्राई अगेन’. बता दें Twitter पर फिलहाल कई तरह के बदलाव चल रहे है और आने वाले समय में और भी बदलाव देखे जाने की उम्मीद है.

Something Went Wrong, But Don’t Fret, Let’s Give It Another Shot

शुक्रवार की सुबह दुनियाभर के कई हिस्सों में Twitter अचानक से डाउन हो गया. इस डाउन की वजह से यूजर्स को प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें जब शुक्रवार की सुबह यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर लॉग-इन करने की कोशिश की उनके स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन पॉप-अप ओपन हो जा रहा था. उस नोटिफिकेशन्स में ‘समथिंग वेंट रॉन्ग, बट डोंट वरी, ट्राई अगेन’ लिखा हुआ था. बता दें यह शुक्रवार की सुबह 3 बजे अचानक इस डाउन से जुड़ा लोगों के बीच आउटेज देखा जाने लगा और यह सुबह के 7 बजे तक चला.

Also Read: Elon Musk आज कर सकते हैं 50 प्रतिशत Twitter कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या कहती है रिपोर्ट्स
आज से Twitter पर शुरू होगी छंटनी

Twitter कर्मचारियों के लिए आज का दिन काफी बुरा साबित हो होने वाला है. आज से ही Elon Musk Twitter पर काम करने वाले 7,500 कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम से निकालने वाले हैं. काम से निकाले जाने की खबर पर कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ई-मेल के जरिये सूचित किया और उनसे ऑफिस नहीं आने का आग्रह भी किया. इस ई-मेल में कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि किसे काम से निकाल जा रहा है और किसे नहीं. खबरें हैं कि Twitter ऑफिस भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version