Mahindra Scorpio-N: ग्राहकों में दिखा क्रेज महज 30 मिनट में महिंद्रा स्कॉर्पिओ-N के 1 लाख यूनिट्स बुक

Mahindra Scorpio N को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखा जा रहा है. Mahindra ने हाल ही में अपने इस कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी के तरफ से इस कार के बुकिंग्स शुरू करने के 30 मिनट्स के अंदर इस कार ने 1,00,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 10:16 AM

Mahindra Scorpio-N Bookings: महिंद्रा ने हाल ही में भारत में अपने Scorpio-N को लॉन्च किया है. Mahindra ने अपनी Scorpio को इस बार बिलकुल ही नए अवतार में लॉन्च किया है. आपको बता दें आपको बता दें Mahindra ने 30 जुलाई को इस कार की बुकिंग विंडो ओपन की थी. बुकिंग्स की शुरुआत होते ही महज 30 मिनट के अंदर इस कार के 1 लाख यूनिट्स बुक कर लिए गए. इस कार को लेकर लोगों के क्रेज का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होने के 1 मिनट के अंदर इस कार के 25,000 यूनिट्स बुक किये गए. बता दें इस कार के फर्स्ट डे बुकिंग्स की कुल कीमत लगभग 18,000 करोड़ रुपये के करीब है.

25,000 रुपये रखी गयी बुकिंग अमाउंट

Mahindra ने अपने Scorpio-N के इस कार की बुकिंग की कीमत 25,000 रुपये रखी है. Mahindra की Scorpio-N इस कार की थर्ड जनरेशन है. आपको बता दें Mahindra ने Scorpio को भारत में पहली बार 20 जून 2002 में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से ही यह कार लोगों को काफी पसंद आने लगी थी. Mahindra ने अपनी नयी Scorpio को ग्राहकों के बीच प्रचलित करने के लिए इसे 11.99 लाख रुपये में लॉन्च किया है वहीं अगर आप इस कार की टॉप मॉडल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 21.45 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Also Read: Mahindra Scorpio N: अंदर-बाहर से देखने में कैसी है नयी महिंद्रा स्कॉर्पियाे?
Mahindra Scorpio-N Varients

Mahindra Scorpio-N को कंपनी ने 5 ट्रिम्स में लॉन्च किया है. इनमें Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L समेत 36 वेरिएंट मौजूद है. कंपनी ने इस कार के पेट्रोल इंजन को 13 वेरिएंट्स में और डीजल इंजन को 23 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. वहीं अगर Scorpio Classic की बात करें तो S3+ और S11 ट्रिम्स में आते हैं.

Next Article

Exit mobile version