Bharat Taxi: ओला-उबर को सीधी चुनौती, सस्ता सफर और ड्राइवरों की बढ़ी कमाई
Bharat Taxi Cab Auto Bike: भारत टैक्सी ऐप शुरू, फिक्स्ड किराया और जीरो कमीशन मॉडल से यात्रियों को सस्ता सफर और ड्राइवरों को बढ़ी कमाई. दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों में सेवा उपलब्ध
Bharat Taxi Cab Auto Bike: नये साल की शुरुआत आम यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है. 1 जनवरी से देश में सरकारी समर्थन प्राप्त नई कैब सर्विस भारत टैक्सी शुरू हो गई है. यह प्लैटफॉर्म ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों की सर्ज प्राइसिंग से छुटकारा दिलाने का दावा कर रहा है.फिक्स्ड किराया, जीरो कमीशन और बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ यह ऐप तेजी से चर्चा में है. जानते हैं क्या है इसमें खास-
फिक्स्ड किराया, सर्ज प्राइसिंग से छुटकारा
भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत इसका फिक्स्ड फेयर सिस्टम है. जाम, बारिश, ट्रैफिक या पीक टाइम में किराया नहीं बढ़ेगा. जितनी दूरी तय करेंगे, उतना ही किराया देना होगा. यही वजह है कि इसे आम लोगों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है.
कितना होगा किराया?
भारत टैक्सी में कार, ऑटो और बाइक तीनों विकल्प मौजूद हैं. शुरुआती 4 किलोमीटर का किराया सिर्फ ₹30 तय किया गया है. इसके बाद 12 किलोमीटर तक हर किलोमीटर ₹23 और उससे आगे प्रति किलोमीटर ₹18 देना होगा. उदाहरण के तौर पर, 12 किलोमीटर की राइड का किराया ₹214 और 15 किलोमीटर की राइड का किराया ₹228 होगा, जो मौजूदा कैब सर्विस से काफी सस्ता है.
किन शहरों में मिल रही सुविधा
फिलहाल भारत टैक्सी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध है. शुरुआती चरण में ही इस ऐप पर 1.4 लाख से ज्यादा ड्राइवर जुड़ चुके हैं और दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के दौरान रोजाना औसतन 5,500 राइड्स हो रही हैं.
ड्राइवरों के लिए बड़ा फायदा
भारत टैक्सी जीरो कमीशन मॉडल पर काम करता है. यानी यात्रियों से लिया गया पूरा किराया सीधे ड्राइवर की जेब में जाएगा. इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और वे अपने काम के मालिक खुद होंगे. यही वजह है कि बड़ी संख्या में ड्राइवर इस प्लैटफॉर्म से जुड़ रहे हैं.
सुरक्षा और अतिरिक्त फीचर्स
भारत टैक्सी ऐप को दिल्ली पुलिस और सरकारी सुरक्षा मानकों से जोड़ा गया है. सभी ड्राइवरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है.ऐप में इमरजेंसी बटन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ट्रिप हिस्ट्री जैसे फीचर्स मौजूद हैं. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए इसे सबसे सुरक्षित विकल्प बताया जा रहा है. साथ ही, इस ऐप से मेट्रो टिकट भी बुक किये जा सकते हैं, जिससे पूरी यात्रा एक ही प्लैटफॉर्म पर प्लान हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Alto से WagonR तक, क्या सच में महंगी होने जा रही Maruti Car?
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Celerio Vs Maruti Suzuki WagonR: कौन सी बजट हैचबैक आप लिए परफेक्ट? देखें कंपैरिजन
