19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्‍हॉट्सएप्प से बेहतर है रिलायंस जियोचैट

विदेशी एप्लीकेशन भारत में काफी ज्यादा संख्या में इस्तेमाल किये जाते हैं. व्हाॅट्सएप्प, हाइक जैसे एप्प पहले से ही भारत में काफी फेमस हैं. लाखों, करोड़ों यूजर्स व्हाॅट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, लगता है भारत का एक चैट एप्प अब इन सभी एप्स को टक्कर दे सकता है. हम बात कर रहे हैं रिलायंस […]

विदेशी एप्लीकेशन भारत में काफी ज्यादा संख्या में इस्तेमाल किये जाते हैं. व्हाॅट्सएप्प, हाइक जैसे एप्प पहले से ही भारत में काफी फेमस हैं. लाखों, करोड़ों यूजर्स व्हाॅट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, लगता है भारत का एक चैट एप्प अब इन सभी एप्स को टक्कर दे सकता है. हम बात कर रहे हैं रिलायंस के जियोचैट एप्प की. यह एप्प व्हाॅट्सएप्प और हाइक जितना ही मजेदार है, साथ ही कई नये और आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसको गूगल प्ले और आइट्यून्स स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
जियोचैट के काफी सारे फीचर्स आपको व्हाॅट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर जैसे लगेंगे, लेकिन इस एप्प में काफी कुछ खास और अलग है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि व्हाॅट्सएप्प की इतनी लोकप्रियता होने के बाद क्या यह एप्प अपनी जगह बना पायेगा? इसीलिए यहां हम बात कर रहे हैं उन खास फीचर्स की, जो इसे अन्य से बेहतर बनाते हैं.
नॉर्मल मैसेजिंग
जियोचैट एप्प में आप अपने नंबर से साइन अप कर मैसेज भेजना शुरू कर सकते हैं और यह बेहद आसान है. आप अपने दोस्तों को बिना इंटरनेट के भी मैसेज कर सकते हैं. आप जैसे ही इंटरनेट से कनेक्ट होंगे, आपके मैसेज डिलीवर हो जायेंगे.
ग्रुप चैट
जियोचैट की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्प में आप 500 सदस्यों तक का ग्रुप बना सकते हैं, जबकि व्हाॅट्सएप्प में इसकी लिमिट 256 सदस्यों तक ही है.
इमेज और फाइल
आप तीनों ही एप्प में पीडीएफ, डॉक्स, एमपी3 और इमेज आदि भेज सकते हैं, जबकि जियो चैट में आप इमेज को भेजते हुए उस पर डूडल कर सकते हैं, जो कि व्हाॅट्सएप्प पर फिलहाल तो नहीं ही है.
वॉयस कॉल
जियोचैट से भी आप अपने दोस्तों को कभी भी कॉल कर सकते हैं, वह भी एकदम फ्री.
वीडियो कॉलिंग
जियोचैट में वीडियो कॉल का सपोर्ट भी है. इससे भी मजेदार बात यह है कि आप इसमें ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं, जबकि मैसेंजर में आप एक के साथ ही वीडियो कॉल कर सकते हैं.
फॉलो करें चैनल्स
जियोचैट यूजर्स को पॉपुलर ब्रांड और कंपनियां चैनल के जरिये फॉलो करने की सुविधा देती हैं, जिससे यूजर्स लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रमोशनल ऑफर को जान पायेंगे.
व्हाॅट्सएप्प पब्लिक ग्रुप के लिए जेनरेट कर सकेंगे इनवाइट लिंक
पॉपुलर मैसेजिंग एप्प व्हाॅट्सएप्प ने एक नये बीटा वर्जन का अपडेट जारी किया है. इसके जरिये यूजर्स पब्लिक ग्रुप इनवाइट लिंक बना सकते हैं. नये वर्जन में पब्लिक ग्रुप के एडमिनिस्ट्रेटर्स को खास फायदा मिलेगा. जानें नये इनवाइट लिंक के जरिये कैसे बनेंगे पब्लिक ग्रुप:-
– सबसे पहले ग्रुप बनाना होगा और दायीं तरफ हैमबर्गर आइकन को क्लिक करके ग्रुप इनफो में जाना होगा. – यहां कई ऑप्शन होंगे, जिनमें एक Add participants होगा. इसे टैप करने के बाद कॉन्टैक्ट लिस्ट के ऊपर इनवाइट ग्रुप वाया लिंक दिखेगा. इसे क्लिक करने पर एक नया विंडो दिखेगा, जिसमें लिंक होगा और इसे व्हाॅट्सएप्प के जरिये या किसी दूसरे मैसेजिंग एप्प के जरिये आप किसी के साथ शेयर कर सकते हैं. – जिसे भी लिंक भेजेंगे, वह इसके जरिये आपके बनाये हुए व्हाॅट्सएप्प ग्रुप में जुड़ जायेगा. अगर आप चाहें, तो बाद में रिवोक का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसके बाद यह लिंक काम करना बंद कर देगी.
– लिंक के अलावा QR Code और NFC टैग्स का भी ऑप्शन है. QR Code सेट कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें