9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लैकबेरी और नोकिया के यूजर्स अब इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे ‘व्हाट्‌सएप’

क्या आप मैसेज करने के लिए व्हाट्‌सएप यूज करते हैं? अगर हां, तो ध्यान दें, जल्दी ही व्हाट्‌सएप ब्लैकबैरी अॅापरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट खत्म करने की तैयारी में है. इसके साथ ही नोकिया एस40 और नोकिया सियंबन S60 इस्तेमाल करने वाले भी व्हाट्‌सएप का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के […]

क्या आप मैसेज करने के लिए व्हाट्‌सएप यूज करते हैं? अगर हां, तो ध्यान दें, जल्दी ही व्हाट्‌सएप ब्लैकबैरी अॅापरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट खत्म करने की तैयारी में है. इसके साथ ही नोकिया एस40 और नोकिया सियंबन S60 इस्तेमाल करने वाले भी व्हाट्‌सएप का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.

कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एंड्रोयॉड 2.2 और 2.2 वर्जन में भी व्हाट्‌सएप सपोर्ट नहीं करेगा. क्योंकि बदलते वक्त के साथ इस मोबाइल में इतनी क्षमता नहीं है कि वे व्हाट्‌सएप के नये फीचर्स के साथ सपोर्ट करें.

व्हाट्‌सएप की तरह से कहा गया कि यह हमारे लिए कठिन फैसला है, लेकिन यह आम लोगों के हित में लिया गया फैसला है. कंपनी ने यह भी बताया कि वर्ष 2016 तक इन मोबाइल में व्हाट्‌सएप की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें