नोकिया की 4जी स्पीड: 11 सेकंड में एचडी मूवी डाउनलोड

नयी दिल्ली : फिनलैंड की दूरसंचार कंपनी नोकिया ने कहा कि उसने ऐसी 4जी स्पीड वाले इंटरनेट का प्रदर्शन किया है जिसमें एक पूरी एचडी मूवी सिर्फ 11 सेकंड में डाउनलोड होगी. मोबाइल की चौथी पीढी (4जी) की यह स्पीड भारत में दूरसंचार कंपनियों द्वारा पेश स्पीड से 400 गुना तेज है. नोकिया ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 8:44 AM

नयी दिल्ली : फिनलैंड की दूरसंचार कंपनी नोकिया ने कहा कि उसने ऐसी 4जी स्पीड वाले इंटरनेट का प्रदर्शन किया है जिसमें एक पूरी एचडी मूवी सिर्फ 11 सेकंड में डाउनलोड होगी. मोबाइल की चौथी पीढी (4जी) की यह स्पीड भारत में दूरसंचार कंपनियों द्वारा पेश स्पीड से 400 गुना तेज है. नोकिया ने यह स्पीड दक्षिण कोरिया में एक नेटवर्क पर हासिल की.

नोकिया ने एक बयान में कहा है- नोकिया व एसके टेलीकाम ने 3.78 जीबी प्रति सेकंड (जीबीपीएस) की स्पीड हासिल की. इस स्पीड पर मोबाइल ब्रांडबैंड का इस्तेमाल करने वाला 5जीबी की हाई डेफिनेशन (एचडी) मूवी सिर्फ 11 सेकंड में डाउनलोड कर सकता है. इस स्पीड पर 650-750 एमबी की बालीवुड मूवी तो सिर्फ एक सेकंड में डाउनलोड होगी.

इसके बयान में कहा गया है कि भारत में एयरटेल आइफोन 5एस तथा 5सी पर 10 एमबी प्रति सेकंड स्पीड वाले 4जी कनेक्शन की पेशकश करती है. वीडियोकान ने भी हाल ही में इतनी 4जी स्पीड की पेशकश की. इसके मुकाबले नोकिया द्वारा हासिल स्पीड 400 गुना तेज है.