Hero Destini 110 Vs Hero Xoom 110: दोनों स्कूटर्स में एक ही इंजन, लेकिन माइलेज और फीचर्स में कौन निकला आगे?
Hero Destini 110 Vs Hero Xoom 110: हीरो के ये दोनों स्कूटर्स 110cc इंजन के साथ आते हैं. लेकिन इन्हें अलग-अलग जरूरत वाले राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जहां एक स्कूटर आराम और बेहतर माइलेज पर फोकस करता है, वहीं दूसरा स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देता है.
Hero Destini 110 Vs Hero Xoom 110: Hero MotoCorp भारत की सबसे भरोसेमंद टू-व्हीलर कंपनियों में से एक है और स्कूटर सेगमेंट में इसके पास अलग-अलग तरह के राइडर्स के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं. 110cc कैटेगरी में कंपनी के दो पॉपुलर स्कूटर Hero Destini 110 और Hero Xoom 110 हैं. दोनों में एक ही इंजन दिया गया है, लेकिन इन्हें अलग-अलग जरूरत वाले राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जहां एक स्कूटर आराम और बेहतर माइलेज पर फोकस करता है, वहीं दूसरा स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देता है. आइए जानते हैं आखिर इन दोनों के बीच क्या-क्या बड़े फर्क हैं.
कितनी है दोनों की कीमत?
दोनों स्कूटर्स की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है. Hero Destini 110 की शुरुआती कीमत करीब 72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Hero Xoom 110 की कीमत 72,351 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
कैसी है दोनों की इंजन?
दोनों स्कूटर्स में 110.9cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन आपको मिलता है. यह लगभग 8.1 PS की पावर और करीब 8.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ऑटोमैटिक CVT गियरबॉक्स मिलता है, जिसकी वजह से इन्हें चलाना आसान है और गियर बदलने की झंझट नहीं रहती.
लेकिन सड़क पर चलाते समय दोनों स्कूटर का एक्सपीरियंस अलग-अलग होता है. Hero Destini 110 वजन में थोड़ा भारी है (करीब 114 किलो), जिसकी वजह से यह खासकर कम स्पीड पर ज्यादा स्थिर और शांत महसूस होता है. इसे आरामदायक राइड और बेहतर माइलेज के हिसाब से ट्यून किया गया है.
वहीं Hero Xoom 110 का वजन करीब 108 किलो है, इसलिए यह हल्का लगता है और थ्रॉटल पर जल्दी रिस्पॉन्स देता है. इसी वजह से इसकी राइडिंग ज्यादा स्पोर्टी और मजेदार महसूस होती है.
कौन देता है ज्यादा माइलेज?
भारत में ज्यादातर खरीदार गाड़ी लेते समय माइलेज को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. इस मामले में Destini 110 अच्छा परफॉरमेंस करती है, जिसका दावा किया गया माइलेज 56.26 kmpl है. यही वजह है कि यह डेली लंबी राइड करने वालों और फैमिली के यूज के लिए बढ़िया ऑप्शन बन जाती है. वहीं, Xoom 110 थोड़ा ज्यादा स्पोर्टी स्कूटर है, इसलिए इसका माइलेज थोड़ा कम रहता है. ICAT टेस्ट के मुताबिक यह 53.4 kmpl का माइलेज देती है. हालांकि यह भी फ्यूल की बचत करती है, लेकिन इसमें ज्यादा फोकस ड्राइविंग के मजे पर दिया गया है, न कि सिर्फ ज्यादा माइलेज पर.
डिजाइन और फीचर्स में कौन आगे?
डिजाइन के मामले में दोनों स्कूटर्स में साफ फर्क नजर आता है. Hero Destini 110 का लुक सिंपल और नियो-रेट्रो फैमिली स्कूटर जैसा है. यह ट्रेडिशनल और यूज में आसान लगता है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाहर की तरफ फ्यूल फिलर कैप, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और Hero का i3S आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम मिलता है, जो ट्रैफिक में ईंधन बचाने में मदद करता है. इसके टॉप वेरिएंट में पीछे बैठने वाले के आराम के लिए छोटा बैकरेस्ट भी दिया गया है.
वहीं बात करें Hero Xoom 110 की तो इसका डिजाइन ज्यादा शार्प और मॉडर्न है, जिसे खासतौर पर यंग राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें फुली डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्टाइलिश H-शेप LED DRL और टेललैंप मिलते हैं. इसका एक खास फीचर है कॉर्नरिंग लाइट, जो मोड़ पर स्कूटर झुकाने पर अपने आप जल जाती है, जिससे विजिबिलिटी और सेफ्टी दोनों बेहतर हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Top 3 Electric Scooter In 2025: इस साल लोगों की पहली पसंद बने ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें फीचर्स और प्राइस
