Top 3 Electric Scooter In 2025: इस साल लोगों की पहली पसंद बने ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें फीचर्स और प्राइस

Top 3 Electric Scooter In 2025: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. 2025 में TVS, बजाज, हीरो, ओला और एथर के नए ई-स्कूटर बेहतर टेक्नोलॉजी, लंबी रेंज और किफायती कीमत देते हैं. आज हम 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं जो इस साल काफी ट्रेंड में रही. आइए इनके फीचर्स और प्राइस पर रक नजर डालते हैं.

By Ankit Anand | December 14, 2025 6:02 PM

Top 3 Electric Scooter In 2025: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है और अब इसमें जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. TVS, बजाज, हीरो, ओला और एथर जैसी कंपनियां लगातार मार्केट में आगे बनी हुई हैं. साल 2025 में यह मुकाबला और भी कड़ा हो गया है, क्योंकि कंपनियों ने पहले से सस्ती कीमतों पर नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनमें बेहतर टेक्नोलॉजी और ज्यादा चलने वाली बैटरी दी गयी हैं. आज हम 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं जो इस साल काफी ट्रेंड में रही. आइए इनपर नजर डालते हैं.

TVS Orbiter EV 

भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी TVS Motor Company ने अगस्त 2025 में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter EV लॉन्च किया है. यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर करीब 158 किलोमीटर तक की रेंज देता है. TVS Orbiter EV 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.1 kWh की बैटरी, 2.5kW का BLDC मोटर, आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. इसके अलावा स्कूटर में एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, SBS ब्रेकिंग सिस्टम, फुल LED लाइट सेटअप और कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें SmartXonnect और नेविगेशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

Bajaj Chetak 3001

बजाज ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 3001 लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.02 लाख रुपये रखी गई है. इसमें 3.0 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 127 किलोमीटर तक चल सकती है.

इस स्कूटर में कलर LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें राइड से जुड़ी सारी डिटेल्स दिखती है. इसके अलावा इसमें 35 लीटर का बूट स्पेस, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड (लाइट्स के साथ), म्यूजिक कंट्रोल, गाइड मी होम लाइट्स और कॉल रिसीव/रिजेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बजाज चेतक 3001 को कंपनी ने पांच अलग-अलग रंगों में पेश किया है.

OLA S1 Pro Plus

ओला इस साल अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro Plus लेकर आयी है. इसमें पहली बार भारत में बनी 4680 भारत सेल बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 320 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसमें 13 kW की पीक पावर मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 130 km/h तक जाती है. Ola S1 Pro Plus की कीमत 1.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ड्यूल चैनल ABS, ड्यूल डिस्क ब्रेक, TFT डिस्प्ले, मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो पेटेंट सेंसर के साथ काम करती है. इसके अलावा इसमें 5.2kWh/4kWh बैटरी पैक, क्रूज कंट्रोल, ओला मैप्स, जियोफेंस, MoveOS 5 (कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट फीचर के साथ), राइडर प्रोफाइल, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, एडवांस्ड रीजेन, पार्टी मोड, हिल होल्ड और Wi-Fi कनेक्टिविटी जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Electric Scooters Under Rs 1.5 Lakh: डेली राइड के लिए परफेक्ट हैं ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, खूबियां जान आप भी हो जाएंगे फैन