Mahindra XUV 7XO की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए नये डिजाइन से लेकर फीचर्स तक क्या है खास

Mahindra XUV 7XO Pre-Booking Starts: महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड Mahindra XUV 7XO SUV की प्री-बुकिंग आज से शुरू कर दी है. ऐसे में अगर आप भी इस SUV को खरीदना चाहते हैं, तो आप 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर अपनी पसंदीदा गाड़ी बुक कर सकते हैं.

By Shivani Shah | December 15, 2025 1:45 PM

Mahindra XUV 7XO Pre-Booking Starts: Mahindra XUV700 के रीबैज्ड और रीडिजाइन वर्जन महिंद्रा XUV 7XO की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में जो भी ग्राहक महिंद्रा के इस मोस्ट अवेटेड SUV को खरीदना चाहते हैं, वे 21,000 रुपये की टोकन अमाउंट देकर इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं, जिससे उन्हें अर्ली बुकिंग सीक्वेंस मिल सकेगा. हालांकि, इस मॉडल की कीमत का ऐलान कंपनी 5 जनवरी को इसकी लॉन्चिंग करने वाली है. बता दें Mahindra XUV700 काफी समय से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक रही है. अब इसके इस अपडेटेड अवतार XUV 7XO के साथ कंपनी SUV की अपील को और बढ़ाने की तैयारी में है.

महिंद्रा XUV 7XO को कैसे कर सकते हैं प्री-बुकिंग?

ऑफिशियली 5 जनवरी को लॉन्च हो रहे इस SUV की प्री-बुकिंग ग्राहक Mahindra की डीलरशिप पर जाकर या कंपनी के खास ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कर सकते हैं. इससे उन्हें SUV की अर्ली बुकिंग सीक्वेंस मिल जाएगी. इतना ही नहीं, प्री-बुकिंग के दौरान ग्राहकों को अपनी पसंद की डीलरशिप, फ्यूल टाइप और ट्रांसमिशन ऑप्शन चुनने की भी सुविधा मिलेगी.

महिंद्रा xuv 7xo की प्री-बुकिंग

महिंद्रा XUV 7XO में क्या बदला?

Mahindra ने अभी XUV 7XO की पूरी जानकारी ऑफिशियली शेयर नहीं की है, लेकिन सामने आए टीजर इमेज से SUV में होने वाले कई बड़े बदलाव सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन और इंटीरियर में देखने को मिलने वाला है. एक्सटीरियर कि बात करें, तो इसमें नये ड्यूल-पॉड LED हेडलैंप, इनवर्टेड L-शेप LED DRLs और नई LED टेललाइट्स मिलेंगी, जो Mahindra XEV 9S से इंस्पायर्ड हैं. इसके अलावा, SUV में ब्लैक-आउट रेडिएटर ग्रिल सिल्वर स्लैट्स के साथ, रिवैम्प्ड ग्रिल डिजाइन और एयरो कवर वाले नए अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे, जो इसे XUV700 से ज्यादा मॉडर्न लुक देंगे.

इंटीरियर कि बात करें, तो XUV 7XO में रीडिजाइन्ड डैशबोर्ड मिलेगा, जिसमें XEV 9S जैसा ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा. केबिन में सॉफ्ट-टच मटीरियल, नये डिजाइन के AC वेंट्स और बेहतर फिनिश देखने को मिलेगी.

Mahindra XUV 7XO टीजर वीडियो

महिंद्रा XUV 7XO में क्या मिलेंगे इंजन ऑप्शन?

Mahindra XUV 7XO के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. इंजन ऑप्शंस में यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों में आएगी, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा. हालांकि, Mahindra XUV 7XO में पहले की तरह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 200 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा, इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है, जिसकी पावर 185 hp और टॉर्क 450 Nm होगी. दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन जारी रहने की उम्मीद है. डीजल वेरिएंट के साथ मिलने वाला ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन भी बरकरार रह सकता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 7XO: XUV 700 का नया रूप, 5 जनवरी 2026 को होगा जबरदस्त धमाका

यह भी पढ़ें: 2026 की शुरुआत के साथ बढ़ेंगे कारों के दाम? महिंद्रा के फैसले से ग्राहकों को राहत