BMW का बड़ा प्लान, जल्द लायेगी MINI ब्रांड के नये मॉडल

BMW MINI Portfolio Expansion: बीएमडब्ल्यू अगले साल मिनी ब्रांड में नये मॉडल जोड़ेगी और छोटे शहरों में नेटवर्क बढ़ाएगी. कंपनी बिक्री और आफ्टर-सेल्स एक्सपीरिएंस को मजबूत करने पर जोर दे रही है

By Rajeev Kumar | December 14, 2025 3:31 PM

BMW MINI Portfolio Expansion: जर्मन लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू भारत में अपने ‘मिनी’ ब्रांड को नयी रफ्तार देने की तैयारी में है. कंपनी अगले साल नये मॉडल जोड़ने के साथ-साथ छोटे शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है.

मिनी पोर्टफोलियो में आएंगे नये मॉडल

बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने बताया कि कंपनी 2025 में मिनी लाइनअप में एक-दो नये प्रोडक्ट्स शामिल करने की योजना बना रही है. फिलहाल कंपनी मिनी कूपर, मिनी कंट्रीमैन JCW और मिनी कन्वर्टिबल जैसे मॉडल बेचती है, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए पोर्टफोलियो को और विस्तृत किया जाएगा.

छोटे शहरों में बढ़ेगी कंपनी की मौजूदगी

बरार के अनुसार मिनी ब्रांड अब सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रहा. छोटे शहरों से भी अच्छी मांग आने लगी है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अगले साल जयपुर, लखनऊ और रांची जैसे नए बाजारों में कदम रखेगी. मिनी की वर्तमान मौजूदगी लगभग नौ शहरों में है, जिसे दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.

ग्राहकों का भरोसा बढ़ाने पर जोर

कंपनी का मानना है कि स्थानीय स्तर पर डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क बढ़ने से ग्राहकों का भरोसा मजबूत होता है. बीएमडब्ल्यू का फोकस सिर्फ बिक्री बढ़ाने पर नहीं, बल्कि आफ्टर-सेल्स अनुभव को बेहतर बनाने पर भी है.

मिनी कम्युनिटी को भी किया जाएगा मजबूत

बीएमडब्ल्यू मिनी मालिकों के लिए एक सक्रिय समुदाय बनाने पर भी काम कर रही है. अगले साल कंपनी कई विशेष कार्यक्रम और एक्टिविटी आयोजित करेगी, ताकि ब्रांड और ग्राहकों के बीच जुड़ाव और मजबूत हो सके.

BMW की 4.5 लाख वाली बाइक फेस्टिव सीजन में लॉन्च, TVS की मदद से भारत मे हुआ है निर्माण

TVS के साथ मिलकर BMW ने भारत में तैयार की ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, दुर्गा पूजा में होगी लॉन्च