Tata ने रिवील की Sierra के टॉप वेरिएंट्स की कीमतें, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Tata Sierra SUV: Tata Sierra Accomplished और Accomplished+ वेरिएंट्स की कीमतें ₹17.99-₹21.29 लाख, दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ

By Rajeev Kumar | December 14, 2025 8:19 PM

Tata Sierra Accomplished Price: टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित SUV Tata Sierra के टॉप वेरिएंट्स Accomplished+ और Accomplished+ की कीमतें रिवील कर दी हैं. नवंबर में लॉन्च के बाद कंपनी लगातार चरणबद्ध तरीके से कीमतें बता रही थी और अब पूरी रेंज सामने आ चुकी है.

कीमतों का पूरा खुलासा

सिएरा की शुरुआती कीमत ₹11.49 लाख से शुरू होकर ₹21.29 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. Accomplished+ वेरिएंट की शुरुआत ₹17.99 लाख से होती है. वहीं Accomplished+ वेरिएंट की कीमतें ₹20.99 लाख से शुरू होकर ₹21.29 लाख तक जाती हैं.

Tata Sierra SUV: इंजन और गियरबॉक्स विकल्प

1.5-लीटर NA पेट्रोल (106hp), 1.5-लीटर डीजल (116hp) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160hp) इंजन विकल्प मौजूद हैं. गियरबॉक्स में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT शामिल हैं. Accomplished+ वेरिएंट केवल टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है.

Tata Sierra SUV: फीचर्स की लंबी लिस्ट

Accomplished वेरिएंट में लेदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच टचस्क्रीन, JBL साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Accomplished+ वेरिएंट में अतिरिक्त सुविधाएं जैसे 12.3-इंच पैसेंजर डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट, एयर प्यूरीफायर, मेमोरी सीट फंक्शन, LED हेडलाइट्स, सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स और कनेक्टेड कार टेक भी शामिल हैं.

सिएरा का USP

टाटा सिएरा अपने दमदार इंजन विकल्पों, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पैकेज के साथ मिड-साइज SUV सेगमेंट में ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है.

Tata Sierra 2025 Price: कीमतों का हो गया ऐलान, टॉप वेरिएंट्स पर अब भी सस्पेंस

Tata Sierra 2025: 3 इंजन, 7 वेरिएंट्स और धांसू फीचर्स, जानिए सब कुछ डिटेल्स में