मेलबोर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मंकीगेट कांड में एक बार फिर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है. पूर्व टेस्ट खिलाडी पोंटिंग ने मंकीगेट कांड के समय मास्टर ब्लास्टर पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया है.
पोटिंग ने अपने संस्मरण द क्लोज ऑफ प्ले में मंकीगेट कांड को लेकर सवाल उठाए हैं. पोंटिंग ने लिखा कि मुझे यह समझ नहीं आया कि सचिन तेंदुलकर ने क्यों हरभजन सिंह का बचाव किया.
साल 2008 के सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन ने ऑस्ट्रेलियाई के बल्लेबाज एंड्यू साइमंड्स को कथित तौर पर मंकी कहकर पुकारा था.