नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ने करेंसी चेस्ट नियमों का उल्लंघन करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर करीब 5.6 लाख रुपये जुर्माना लगाया है.केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘ आरबीआई ने करेंसी चेस्ट खोलने व इसके रखरखाव के लिए अपने साथ किए गए समझौते के नियमों का उल्लंघन करने के लिए एसबीआई पर 5,62,555 रुपये का जुर्माना लगाया है.’’
आरबीआई ने कहा कि एसबीआई पर यह जुर्माना उसकी सिकंदराबाद शाखा में करेंसी चेस्ट के परिचालन व रखरखाव में खामियों के संबंध में लगाया गया है.पिछले महीने, रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों का उल्लंघन करने के लिए एसबीआई पर 3 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया था. एक आनलाइन पोर्टल द्वारा कुछ बैंकों व वित्तीय संस्थानों पर केवीईसी नियमों का कथित उल्लंघन करने व मनी लांडरिंग गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाए जाने के बाद आरबीआई ने यह कार्रवाई की थी.