बिहार: पश्चिम बंगाल पुलिस ने भागलपुर से बरामद किए रेलवे के चोरी हुए लोहे, एक आरोपित को किया गिरफ्तार

भागलपुर में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रेलवे की संपत्ति चोरी किए जाने के एक मामले में भागलपुर में बड़ी कार्रवाई की गयी. चोरी किए गए रेलवे के लोहे बरामद किए गए. वहीं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 12:02 PM

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की है. बंगाल पुलिस शुक्रवार को भागलपुर पहुंची. रेलवे की संपत्ति की चोरी के मामले में बंगाल पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से ये गिरफ्तारी की गयी.

पश्चिम बंगाल पुलिस शुक्रवार को एक मामले में कार्रवाई के सिलसिले में भागलपुर पहुंची. पश्चिम बंगाल में रेलवे की संपत्ति चोरी से जुड़ा एक मामला 11 मई 2023 को बंगाल के चंदननगर थाने में दर्ज किया गया था. केस नंबर 83/2023 के तार बिहार के भागलपुर तक जुड़े मिले.

पश्चिम बंगाल पुलिस अचानक शुक्रवार को भागलपुर पहुंच गयी. बेहद गुप्त तरीके से स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस मामले में कार्रवाई की गयी. पुलिस ने शाहकुंड से एक आरोपित विजय चंद्र पंडित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत बियाड़ा क्षेत्र में पुलिस की टीम ने दबिश डाली. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में रेलवे के लोहे मिले जिसकी चोरी की गयी थी. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. अनुमान के मुताबिक, लाखों रुपए कीमत की रेलवे की संपत्ति बरामद की गयी.

Published By: Thakur Shaktilochan