29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छठी कक्षा के स्टूडेंट्स पढ़ेंगे ऋतिक का पाठ

रितिक रोशन देश भर में ‘कृष’ के रूप में बच्चों के दिलों पर राज करते हैं. ये बच्चे उन्हें अपने सुपरहीरो के रूप में देखते हैं. बता दें कि अब उनकी कहानी कक्षा 6 के स्टूडेंट्स पढ़ाई करेंगे.

रितिक रोशन देश भर में ‘कृष’ के रूप में बच्चों के दिलों पर राज करते हैं. ये बच्चे उन्हें अपने सुपरहीरो के रूप में देखते हैं. बता दें कि अब उनकी कहानी कक्षा 6 के स्टूडेंट्स पढ़ाई करेंगे. एस चंद पब्लिकेशंस की पाठ्यपुस्तक ‘लाइफ एंड वैल्यूज’ में बच्चे आत्मविश्वास पर आधारित कहानी पढ़ेंगे.

इंटरनेट पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जहां सेल्फ कॉन्फिडेंस के चैप्टर में इस परेशानी के खिलाफ उनकी लड़ाई को दर्शाया गया है. सोशल मीडिया पर एक हैंडल ने साझा करते हुए लिखा,\”Felt bored, so I was reading a textbook of my niece. I was surprised to see this page. This is from the value education textbook of class 6. Whoelse can teach self-confidence better than him? Proud of you @iHrithik sir ❤️ @HrfcTamilnadu @HrithikRules @HrithikInspires”

इससे पहले, ऋतिक द्वारा अपनी कमियों को हावी नहीं होने देने के शानदार कारनामे को अंतरराष्ट्रीय लेखक बेन ब्रूक्स की किताब स्टोरीज फॉर बॉयज हू डेयर टू बी डिफरेंट में अमर कर दिया था.फिल्मों की बात करें तो, ऋतिक के लिए दो बैक टू बैक हिट के साथ 2019 जबरदस्त कमाई का वर्ष रहा है, जहां सुपर 30 और वॉर न केवल दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है बल्कि रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता का परचम लहराया था. ऋतिक रोशन की वॉर 2019 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें