24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिर चलाई ‘तबादला एक्सप्रेस’, 8 IAS इधर से उधर

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार की देर रात आठ आईएएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की है. लंबे समय से प्रतीक्षारत रहे 1990 बैच के आईएएस हिमांशु कुमार को प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है.

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार की देर रात आठ आईएएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की है. लंबे समय से प्रतीक्षारत रहे 1990 बैच के आईएएस हिमांशु कुमार को प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है.

वहीं, अब तक इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा निदेशक प्रशासनिक सुधार के पद पर नियुक्त किया गया है.

  • आईएएस आमोद कुमार (1995) प्रमुख सचिव नियोजन से प्रमुख सचिव सामान्य प्रसाशन बनाए गए.

  • आईएएस निधि गुप्ता (2015) प्रतीक्षारत से विशेष सचिव आबकारी बनाई गईं.

  • आईएएस जे. रीभा (2015) प्रतीक्षारत से अपर निदेशक सूडा बनाई गईं.

  • आईएएस रवींद्र नायक को प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार बनाया गया है.

  • आईएएस उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से अपर आवास आयुक्त लखनऊ बने.

  • आईएएस विपिन जैन विशेष सचिव नगर विकास एवं संयुक्त निदेशक जल निगम से सचिव भवन निर्माण एवं कर्मकार बोर्ड बने.

  • आईएएस जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव से दो विभाग प्रशासनिक सुधार एवं लोकसेवा प्रबंधन एवं सामान्य प्रशासन विभाग का चार्ज वापस लिया गया है.

  • आईएएस जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव के पास यूपीपुनर्गठन एव समन्वय भाषा व राष्ट्रीय एकीकरण रहेगा.

Also Read: UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 29 एएसपी सहित 92 पीपीएस अफसर हुए इधर से उधर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें